जब Mithun Chakraborty ने इंटीमेट सीन में खो दिया था आपा! भड़क गईं थीं Sushmita Sen, 'डिस्को डांसर' को मांगनी पड़ी थी एक्ट्रेस से माफी
Mithun Chakraborty Facts: मिथुन ने एक सीन की शूटिंग के दौरान अपने होश गंवा दिए थे. उन्होंने ऐसी हरकत कर दी थी कि उनकी सुष्मिता सेन भड़क गई थीं. यहां तक कि मिथुन को एक्ट्रेस से माफी भी मांगनी पड़ी थी.
![जब Mithun Chakraborty ने इंटीमेट सीन में खो दिया था आपा! भड़क गईं थीं Sushmita Sen, 'डिस्को डांसर' को मांगनी पड़ी थी एक्ट्रेस से माफी Mithun Chakraborty lost temper at film Chingaari shooting intimate scene with Sushmita Sen actress got angry जब Mithun Chakraborty ने इंटीमेट सीन में खो दिया था आपा! भड़क गईं थीं Sushmita Sen, 'डिस्को डांसर' को मांगनी पड़ी थी एक्ट्रेस से माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/d3799e99e830835b84527b80be0b42f91698063428958646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mithun Chakraborty Facts: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के डिस्को डांसर कहलाने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे बांग्ला, ओड़िया और भोजपुरी फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई इंटीमेट सीन्स किए. लेकिन एक सीन ऐसा किया जो शायद आजतक उन्हें याद होगा.
मिथुन ने अपनी एक फिल्म के एक सीन के दौरान अपने होश गंवा दिए थे और ऐसी हरकत कर डाली थी कि उनकी को-एक्ट्रेस ने उनके होश ठिकाने लगा दिए. बात तब की है जब मिथुन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'चिंगारी' की शूटिंग कर रहे थे और तब दोनों को एक रेप सीन शूट करना था. लेकिन मिथुन ने कुछ ऐसा कर दिया कि सुष्मिता वहां से गुस्से में चली गईं.
भड़क गई थीं सुष्मिता सेन
सुष्मिता और मिथुन की फिल्म 'चिंगारी' साल 2006 में रिलीज हुई थी. इसकी शूटिंग के दौरान ही दोनों स्टार्स के बीच अनबन हो गई. दरअसल शूट का पहला दिन था और पहले ही दिन एक रेप सीन की शूटिंग हुई. इस सीन के लिए दोनों ने कई रीटेक लिए और जब फाइनल टेक हुआ तो सुष्मिता रोने लगीं और गुस्से में आग बबूला हो उठीं. वे गुस्से में डायरेक्टर कल्पना लाजमी के पास पहुंची और मिथुन की शिकायत करने लगीं. उन्होंने आरोप लगाया कि शूट के दौरान मिथुन ने उन्हें गलत तरीके से छुआ है.
मिथुन ने मांगी थी एक्ट्रेस से माफी
डायरेक्टर ने सुष्मिता को यह समझाया कि उन्हें जरूर कोई गलतफहमी हुई होगी लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थीं. वहीं अपने ऊपर लगे इस आरोप को सुनकर मिथुन चक्रवर्ती के भी होश उड़ गए थे. हालांकि बाद में मिथुन ने सुष्मिता से माफी मांगी और तब जाकर एक्ट्रेस ने शूटिंग दोबारा शुरू की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)