Disco Dancer Box Office Collection: साल 2010 के बाद से अगर किसी फिल्म की कमाई ने 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है तो उस फिल्म को हिट या उससे आगे का वर्डिक्ट मिल जाता है. फिल्मों के लिए 100 करोड़ की कमाई करना आज के समय में मुश्किल नहीं है लेकिन लगभग 40 साल पहले ये लोगों की सोच से भी दूर था.
अगर हिंदी सिनेमा की पहली 100 करोड़ क्लब में जाने वाली फिल्म की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म थी. फिल्म डिस्को डांसर (1982) ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी और इस फिल्म के गाने सुपर-डुपर हिट हुए थे.
'डिस्को डांसर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'आई एम अ डिस्को डांसर', 'जिम्मी जिम्मी आजा आजा', 'याद आ रहा है...तेरा प्यार' जैसे कई सुपरहिट गाने फिल्म डिस्को डांसर के ही हैं. मिथुन चक्रवर्ती को इस फिल्म से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी.
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म डिस्को डांसर का बजट 2 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इसके साथ ये फिल्म हिंदी सिनेमा की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई थी. यही फिल्म का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था और साथ ही इस फिल्म या इसके गानों को ना सिर्फ भारत में लोकप्रियता मिली थी बल्कि विदेशों में भी इसके गाने खूब पसंद किए गए थे.
'डिस्को डांसर' डायरेक्टर और कास्ट
बब्बर सुभाष ने ना सिर्फ फिल्म डिस्को डांसर का प्रोडक्शन संभाला था बल्कि उन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट भी की थी. फिल्म डिस्को डांसर में मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे जबकि कल्पना अय्यर, हीता सिद्धार्थ मास्टर छोटू, ओम पुरी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आए थे.
फिल्म का म्यूजिक बप्पी लाहिड़ी ने तैयार किया था. वहीं इसके लगभग सभी गाने बप्पी लाहिड़ी और उषा उथुप ने गाए थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं.
'डिस्को डांसर' की कहानी
फिल्म डिस्को डांसर में दिखाया गया है कि अनिल (मिथुन चकवर्ती) के डिस्को डांसर बनने के सपनों के बीच उसकी गरीबी बार-बार आती है. उसकी मां पर चोरी का इल्जाम लगाकर जेल भेजा जाता है. कई साल बाद जब अनिल का स्टार बनने का सपना पूरा होता है तो वो अपनी मां का खोया सम्मान लौटाता है.
हालांकि, ये सबकुछ करने में उसकी लोकप्रियता ही उसकी दुश्मनी बन जाती है. फिल्म में मिथुन के काम को काफी पसंद किया गया और उसके बाद से उन्हें डिस्को डांसर का टैग दे दिया गया था.
यह भी पढ़ें: 'मरून कलर सड़िया' में निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने फिर उडाया गर्दा, यू्ट्यूब पर बना दिया ये रिकॉर्ड