Mithun Chakraborty Box Office Record: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 73 साल की उम्र में भी वह मूवीज़ से लेकर टीवी शोज़ में छाए रहते हैं. लेकिन कमाल की बात ये है कि इंडस्ट्री में कोई उनका गॉडफादर नहीं था. उन्होंने अपने दम पर सफलता पाई है. डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें तारीफें तो बहुत मिली, लेकिन काम नहीं मिला. फिर उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक मूवी में सिर्फ कुछ सेकेंड का रोल किया था. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने 39 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ा इतिहास रच दिया था.
इस फिल्म से की अपने करियर की शुरुआत
एफटीआईआई से निकलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती काम की तलाश में जुट गए. तभी उन्हें पहली फिल्म 'मृगया' मिल गई. इसमें उन्होंने एक आदिवासी लड़के की भूमिका निभाई थी. उस वक्त उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई, लेकिन दूसरी फिल्म नहीं मिली. काफी कोशिशों के बाद मिथुन चक्रवर्ती के हाथ अमिताभ बच्चन की मूवी 'दो अनजाने' लग गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में मिथुन ने सिर्फ 49 सेकेंड का रोल किया था.
अमिताभ बच्चन की फिल्म में मिला कुछ सेकेंड का रोल
'दो अनजाने' में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म में एक सीन है, जिसमें अमिताभ बच्चन शराब के नशे में घर लौटते हैं तभी उनकी बीच सड़क पर एक मवाली से जोरदार बहस होती है. वह कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती थे. साल 1977 से लेकर 1978 तक मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों में सिर्फ छोटे-मोटे रोल ही करते रहे. साल 1979 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'सुरक्षा' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. इसमें एक्टर के डांस करने का स्टाइल और एक्शन लोगों को बहुत पसंद आया.
मिथुन चक्रवर्ती की मूवी ने रच दिया था इतिहास
साल 1982 में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की एक ऐसी फिल्म आई, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. उस मूवी का नाम है 'डिस्को डांसर' (Disco Dancer). इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया था. घरेलू मार्केट से ज्यादा ये फिल्म विदेशों में सफल साबित हुई. साल 1982 में जब 'डिस्को डांसर' सोवियत रूस में रिलीज हुई, तो तहलका मच गया था. वहां पर फिल्म के 6 करोड़ टिकट बिके थे और इसने 60 मिलियन रूबल्स का कलेक्शन किया था. इंडियन करेंसी में देखा जाए तो फिल्म ने उस जमाने में 94.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. मूवी का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100.68 करोड़ रुपये हुआ था.
'डिस्को डांसर' में जिमी के रोल ने मिथुन चक्रवर्ती को पूर्व सोवियत संघ, चीन समेत कई देशों में इंटरनेशनल स्टार बना दिया था. 'डिस्को डांसर' के गाने आज भी कई देशों के क्लबों में बजते हैं.
यह भी पढ़ें- 'आनंद' के लिए ये एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद, जब नहीं बनी बात तो राजेश खन्ना ने एक शर्त पर साइन की थी फिल्म