(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब मिथुन ने ऋषि कपूर पर चढ़ा दी थी कार, बहने लगा था खून, एक झूठ ले सकता था एक्टर की जान
Bollywood Kissa: एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने ऋषि कपूर पर कार चढ़ा दी थी. तब मिथुन की एक गलती ऋषि की जान तक ले सकती थी.
Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती कभी नक्सली हुआ करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने ये रास्ता छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखें. मिथुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की थी. फिल्म तो फ्लॉप रही थी लेकिन मिथुन को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में कुछ ही सालों में स्टार और फिर सुपरस्टार का दर्जा पाने कामयाब रहे थे. वे अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. एक बार तो मिथुन ने एक फिल्म के सेट पर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर पर कार चढ़ा दी थी. इस हादसे में ऋषि की जान तक जा सकती थी. आइए आज आपको सालों पुराना वो किस्सा सुनाते हैं.
मिथुन के झूठ से जा सकती थी ऋषि की जान
View this post on Instagram
ये किस्सा है साल 1978 में आई फिल्म 'फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन' के सेट का. इस फिल्म का डायरेक्शन सिकंदर खन्ना ने किया था और प्रोड्यूसर थे सुरिंदर कपूर. वहीं फिल्म में ऋषि कपूर, मौसमी चटर्जी, अशोक कुमार और अमजद खान ने भी काम किया था. 'फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन' का हिस्सा मिथुन चक्रवर्ती भी थे.
एक दिन फिल्म के सेट पर डायरेक्टर सिकंदर ने अचानक से मिथुन से सवाल किया कि क्या उन्हें कार चलाना आती है. मिथुन तब ठीक से कार चलना नहीं जानते थे. लेकिन उन्होंने सोचा कि उनके हाथ से फिल्म न निकल जाए इसलिए उन्होंने सिकंदर खन्ना से हां कह दिया. बता दें कि वो मिथुन का फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दौर था.
मिथुन ने ऋषि पर चढ़ा दी थी कार, मुंह से बहने लगा था खून
View this post on Instagram
मिथुन की हां के बाद एक सीन शूट हुआ जिसमें मिथुन को कार चलानी थी और उसे लाकर ऋषि के पास रोकना था और ऋषि को उसमें बैठना था. सीन की शूटिंग शुरू हुई. लेकिन मिथुन ऋषि के पास कार नहीं रोक सके क्योंकि वे ठीक से चलाना नहीं जानते थे. उन्होंने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया और इस वजह से ऋषि कपूर का मुंह कार के बोनट से टकरा गया.
इस हादसे में ऋषि के मुंह से खून बहने लगा था. लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. मिथुन की ये गलती काफी भारी पड़ सकती थी. बाद में मिथुन ने अपनी गलती के लिए डायरेक्टर सिकंदर खन्ना से माफी मांगी थी और उनसे साफ-साफ कहा कि उन्हें ठीक से गाड़ी चलाना नहीं आती है.
यह भी पढ़ें: लाखों की जायदाद के लिए बेटी को छोड़ा, जब श्वेता तिवारी ने फॉर्मर हस्बैंड राजा चौधरी पर लगाए थे गंभीर आरोप