बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए एक्टिंग आना सिर्फ काफी नहीं होता है. इसके लिए लुक्स से लेकर फिजीक तक आपको पूरा एक्टर जैसे दिखने वाला होना चाहिए. आज के समय में बॉलीवुड में टैलेंट की ज्यादा कदर होती है लेकिन एक समय ऐसा था कि सिर्फ टैलेंटिड होना काफी नहीं होता था. आपके लुक्स बहुत मायने रखते थे. हम बात कर रहे हैं 60-70 के दशक के बारे में. इस दशक में कई एक्टर्स बनें लेकिन सिर्फ एक्टिंग के दम पर नहीं बल्कि लुक्स पर भी बहुत काम करना पड़ा था. उस दशक में एक ऐसा एक्टर था जिसे अपने रंग की वजह से फिल्में नहीं मिल रही थीं. हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती के बारे में.
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म मृगया से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म ही शानदार रही थी. अपनी एक्टिंग से मिथुन ने क्रिटिक्स के साथ ऑडियन्स पर भी अपनी छाप छोड़ दी थी. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए डेब्यू फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को नेशनल अवॉर्ड मिला था.
नेशनल अवॉर्ड के बाद भी नहीं चमकी
मिथुन चक्रवर्ती को जब नेशनल अवॉर्ड मिला तो उन्हें लगा था कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ. मिथुन चक्रवर्ती को फिल्में ही ऑफर नहीं हुईं. उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.
एक्ट्रेस काम करने से कर देती थीं मना
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए स्टार बनना आसान नहीं था. उन्हें काले रंग की वजह से बहुत रिजेक्शन झेलना पड़ा था. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि उनके रंग की वजह से उस समय कोई भी एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं. मगर फिर एक एक्ट्रेस की एंट्री हुई और उनकी पूरी जिंदगी बदल गई.
जीनत अमान ने बदली मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी
उस समय की सिर्फ एक्ट्रेस थीं जिन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने के लिए हां कही थी. मिथुन उन्हें गुड लुकिंग लगते थे. जीनत के साथ मिथुन ने कई फिल्मों में काम किया. जीनत के साथ मिथुन की सभी फिल्में हिट साबित हुईं थीं. इसके बाद से मिथुन चक्रवर्ती ने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर हैं. जिस पर हर किसी के लिए पहुंचना आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें: विदेशी शो की कॉपी हैं टीवी के ये 5 बेहद फेमस शो, KBC से लेकर Bigg Boss तक हैं लिस्ट में शामिल