Mithun Chakraborty Skin Colour: मिथुन चक्रवर्ती उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. हालांकि वो अपने डार्क स्किन कलर और बाहर निकले दांतो लेकर काफी परेशान रहते थे. हाल ही में एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि ऐसे में वो मुंह बंद करके हंसते थे. शबाना आजमी ने उनके इस संकोच को दूर करने वाले व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि शबाना आजमी के माता-पिता थे.


शबाना आजमी के घर में रहते थे कई लोग
शबाना आजमी ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में बताया, 'जानकी कुटीर एक ऐसी जगह थी जहां हर तरह के स्ट्रगलर हमेशा आते रहते थे और अब्बा हों या मम्मी, वो उनका हौसला बढ़ाते ही रहते थे. जब मैं सीधे इंस्टीट्यूट से बाहर आती थी, तो मेरे बहुत सारे दोस्त, जिनके पास बंबई में रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, हमारे साथ आकर रहते थे. कुछ घर के मेहमान होंगे, जैसे जरीना वहाब और कंवलजीत सिंह.'


दांत बाहर होने की वजह से परेशान रहते थे मिथुन
उन्होने आगे बताया, 'लेकिन मिथुन चक्रवर्ती इस बात को लेकर बहुत सचेत थे कि उनके दांत निकले हुए हैं, इसलिए वो हमेशा मुंह बंद करके मुस्कराते थे और वो इस बात से भी वाकिफ था कि उसकी त्वचा का रंग सांवला है. इसके बावजूद वो कई जगह काम कर रहे थे जिसके बाद उनमें कई संकोच दूर हो गए. मुझे अब अपने माता-पिता पर गर्व होता है जिन्होंने मिथुन को समझाया जिसके बाद उनसे ये संकोच दूर हो गया. ये कुछ ऐसा था जिसकी मैं आज भी तारीफ करती हूं.'


1976 में की थी करियर की शुरुआत
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में आई फिल्म मृगया से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसने उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड दिलाया था. बाद में, उन्होंने डिस्को डांसर, वारदात, बॉक्सर और अग्निपथ जैसी बेहतरीन फिल्में कीं. 2000 के दशक की शुरुआत में मिथुन ने नेगेटिव रोल करना शुरू कर दिए थे. हाल ही में उन्हें विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स में देखा गया था.


यह भी पढ़ें: Charlie Chaplin Birth Anniversary: 40 साल रहने के बाद भी चार्ली को क्यों नहीं मिली थी अमेरिका की नागरिकता, क्या आपको पता है वजह?