इस गाने पर मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने बिखेरा जलवा, वीडियो हो रहा है वायरल
इन दिनों मिथुन चक्रवर्ती की बहू का मदालसा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में उन्हें 'शुक्रन अल्लाह' गाने पर बेहतरीन जलवे बिखेरते देखा जा सकता है.

नई दिल्ली: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड के बेहतरीन डांसरों में गिना जाता है. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अभिनेत्री मदालसा शर्मा से शादी की है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के कारण मदालसा शर्मा काफी चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल करते रहते हैं.
फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों मदालसा शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मदालसा शर्मा इस वीडियो में अपना जलवा बिखेरती दिख रही हैं. जिसे सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मदालसा पहले भी अपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.
मदालसा शर्मा को वीडियो में अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म 'कुरबान' के 'शुक्रन अल्लाह' गाने पर अपनी हसीन अदाएं दिखाते देखा जा सकता है. इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लव के इमोजी कमेंट कर रहे हैं.
मदालसा शर्मा को कई तेलुगु फिल्म में देखा जा चुका है. मदालसा को कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी देखा गया था. उन्होंने साल 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से अभिनय के जगत में डेब्यू किया था. मदालसा इन दिनों टीवी शो 'अनुपमा' में काव्या झवेरी का किरदार निभा रही हैं. मदालसा ने साल 2018 के जुलाई महीने में मिमोह चक्रवर्ती से शादी की थी.
इसे भी पढ़ेंः रजनीकांत हो या फिर नागार्जुन...अपने से आधी उम्र की हीरोइनों के साथ खूब जमी इन साउथ स्टार्स की जोड़ी
धर्मेंद्र का फार्म हाउस अंदर से बेहद खूबसूरत है, दिया हुआ है अपने घर को रेट्रो लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

