एक्सप्लोरर
Advertisement
VIDEO: मजेदार है 'मित्रों' का ट्रेलर, जैकी भगनानी बोले - मेरे दिल के करीब है फिल्म
अपनी आगामी फिल्म 'मित्रों' की रिलीज को उत्साहित अभिनेता जैकी भगनानी ने कहा है कि एक अभिनेता के रूप में अपनी विश्वसनीयता बनाने के लिए यह फिल्म उनके लिए महत्वपूर्ण है.
नई दिल्ली: अपनी आगामी फिल्म 'मित्रों' की रिलीज को उत्साहित अभिनेता जैकी भगनानी ने कहा है कि एक अभिनेता के रूप में अपनी विश्वसनीयता बनाने के लिए यह फिल्म उनके लिए महत्वपूर्ण है. फिल्म को प्रमोट करने आए जैकी सह-अभिनेत्री कृतिका कामरा के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
जैकी ने इससे पहले पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स लिमिटेड के साथ काम किया था, जिन्होंने 'कल किसने देखा', 'फालतू' और 'रंगरेज' जैसी फिल्म बनाई थी. हालांकि 'मित्रों' उनकी खुद की प्रोडक्शन हाउस बैनर तले होगी.
'मणिकर्णिका' के पोस्टर रिलीज पर बोली कंगना 'पर्दे पर झांसी की रानी की बहादुरी दिखाने चाहती हूं'
जैकी ने फिल्म में काम करने की अपनी भावना साझा करते हुए कहा, "यह फिल्म मेरी कंपनी द्वारा नहीं बनाई गई है. एक अभिनेता के रूप में, यह होम प्रोडक्शन से बाहर की मेरी पहली फिल्म है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी ताकि एक अभिनेता के रूप में मैं खुद के लिए विश्वसनीयता कायम कर सकता हूं."
उन्होंने कहा, " फिल्म की शूटिंग शानदार रही है. इसका श्रेय नितिन कक्कड़ को जाता है जो इस फिल्म के निदेशक हैं क्योंकि यदि वह नहीं होते तो यह फिल्म नहीं बनती. मुझे लगता है कि यह फिल्म मेरे लिए महत्वपूर्ण है और यह मेरे दिल के करीब है."
पापा सैफ की बर्थडे पार्टी अटेंड करने ग्लैमरस अवतार में पहुंची सारा अली खान, देखें तस्वीरें
फिल्म में जय (जैकी भगनानी) और अवनी (कृतिका कामरा) दोनों एक दूसरे को ढूंढते हैं और लेन-देन के बीच दोस्ती के असली मतलब खोजते हैं. फिल्म में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा के अलावा नीरज सूद, शिवम पारीख और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं. मित्रों फिल्म 14 सिंतबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion