मॉडल नाओमी कैंपबेल ने कहा मुझे भारत आना पसंद हैं
सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल ने कहा कि वह भारत आना इसलिए पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह देश कई शक्तिशाली महिलाओं का घर है
नई दिल्ली: सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल ने कहा कि वह भारत आना इसलिए पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह देश कई शक्तिशाली महिलाओं का घर है. जो लैंगिक समानता की दिशा में बहुत योगदान देती हैं.
एचटी लीडरशिप समिट में शामिल होने यहां आईं 47 साल की मॉडल ने कहा, "मैं यहां आना पसंद करती हूं. यहां कई शक्तिशाली महिलाएं हैं." नाओमी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता ऐश्वर्या राय बच्चन को चुनने की घटना को याद किया और कहा कि ऐश्वर्या 1994 में सबसे प्रभावशाली बनी.
Spent less than 24 hours in India, but india is a lifetime of of delight... waiting to be back. @suhelseth @LiberatumGlobal #leadershipsummit pic.twitter.com/jvMXBhB67x
— Naomi Campbell (@NaomiCampbell) December 1, 2017
उन्होंने कहा कि उनका मकसद हमेशा यह रहा है कि सभी क्षेत्रों में विविधता को प्रोत्साहित किया जाए.
आगे कहा उनकी मां उनके लिए "शारीरिक एवं मानसिक मजबूती" का सबसे बड़ा स्रोत हैं.