(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी ने चमकाई इस फ्लॉप एक्टर की किस्मत, केंद्र सरकार में मंत्री बनाकर दी बड़ी जिम्मेदारी
Chirag Paswan Portfolio: चिराग पासवान ने साल 2011 में कंगना रनौत के साथ एक फिल्म करने के बाद बॉलीवुड के अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने अपने रुख पॉलिटिक्स की ओर कर दिया. वो यहां हिट साबित हुए.
Chirag Paswan Portfolio: साल 2011 में बॉलीवुड फिल्म 'मिले न मिले हम' फिल्म से डेब्यू करने वाले चिराग पासवान ने सिर्फ यही फिल्म करने के बाद से बॉलीवुड का अलविदा कह दिया था. उन्हें अब मोदी सरकार की तरफ से खास तोहफा मिला है. दरअसल बीजेपी की सरकार में उन्हें फूड प्रोसेसिंग मंत्री बनाया गया है.
चिराग पासवान अब पूरी तरह से अपने दिवंगत पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. पिता के निधन के बाद चिराग ने पिता की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर संभाली.
चिराग ने लिखा पीएम मोदी के लिए पोस्ट
बता दें कि फूड प्रोसेसिंग मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान ने पीएम मोदी के लिए एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने पीएम आवास योजना के लिए उनकी तारीफ की है. उन्होंने लिखा- विकसित भारत के निर्माण में एक और ऐतिहासिक कदम.. प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA की सरकार ने पहली कैबिनेट में हर भारतवासियों की जिंदगी को सुगम बनाने के लिए अहम फैसला लेते हुए 'PM Awas Yojana' के अंतर्गत अतिरिक्त 3 करोड़ आवास को मंजूरी दी. इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का दिल से अभिनंदन करता हूँ।
विकसित भारत के निर्माण में एक और ऐतिहासिक कदम..
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 10, 2024
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @NarendraModi जी के नेतृत्व वाली NDA की सरकार ने पहली कैबिनेट में हर भारतवासियों के जीवन को सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 'PM Awas Yojana' के अंतर्गत अतिरिक्त 3 करोड़ आवास को स्वीकृति दी।
इस…
चिराग की पार्टी ने जीती 5 सीटें
अब चिराग ने इस बार के लोकसभा चुनावों में कमाल की परफॉर्मेंस दी है. उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में 5 सीटों में चुनाव लड़ा और पांचों सीटें में जीत दर्ज की. यही वजह भी है कि अब बिहार से सांसद चिराग को मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें फूड प्रोसेसिंग मंत्री बनाया गया है.
खुद को चिराग ने बताया था पीएम मोदी का 'हनुमान'
चिराग पासवान ने साल 2020 में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' बताया था. उन्होंने कहा था- 'मुझे प्रधानमंत्री की तस्वीर के इस्तेमाल की जरूरत ही नहीं है. मैं उनका हनुमान हूं. मेरे दिल में उनकी तस्वीर बसती है, किसी दिन होगा तो छाती चीरकर भी दिखा दूंगा कि मेरे दिल में प्रधानमंत्री बसते हैं.
सालों पुरानी है चिराग की कंगना रनौत से दोस्ती
गौरतलब है कि चिराग पासवान ने साल 2011 में फिल्म 'मिले न मिले हम' में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ काम किया था. फिल्मों में चिराग की किस्मत भले ही ना चमकी हो लेकिन कंगना संग उनकी गहरी दोस्ती हो गई. अब कंगना रनौत भी बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद पहुंच गई है. वहीं चिराग भी एनडीए का हिस्सा हैं.