‘मोदीजी की बेटी’ क्यों बटोर रही हैं चर्चा? कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी ये वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों मोदीजी की बेटी ट्रेंड कर रहा है. वास्तव में ये एक फिल्म है जिसे एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस की कहानी है जो मीडिया ट्रायल का शिकार हो जाती है.
![‘मोदीजी की बेटी’ क्यों बटोर रही हैं चर्चा? कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी ये वीडियो Modiji Ki Beti is trending on social media, users are asking when did PM Modi get married? Know - what is the matter ‘मोदीजी की बेटी’ क्यों बटोर रही हैं चर्चा? कहीं आपने मिस तो नहीं कर दी ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/0ac1c05413e49844fd86792df6f1a65f1665395045600209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Modiji ki Beti: ‘मोदीजी की बेटी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रह है.दरअसल ये एक फिल्म है जिसका टाइटल ‘मोदीजी की बेटी है’ और ये ट्विटर पर काफी फेमस भी हो रहा है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही इसे लेकर चर्चा भी हो रही है.
फिल्म के ट्रेलर में क्या दिखाया गया है
इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि संघर्ष कर रही एक एक्ट्रेस को मीडिया सुर्खियों में लाकर ‘मोदीजी की बेटी’ बना देती है. जिसके बाद दो आंतकी इसे सच मान बैठते हैं और स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस को अगवा कर लेते हैं. एक्ट्रेस की किडनैपिंग होते ही फिल्म में कई मोड़ आते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस की अजीबो-गरीब हरकत से किडनैपर भी परेशान दिखाए गए हैं. फिल्म के ट्रेलर में किडनैपर मोदीजी की बेटी के बदले कश्मीर मांगने का प्लान बनाते हैं. लेकिन ट्रेलर में दिखाया गया है कि आतंकी अपने ही जाल में फंस जाते हैं.
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
कॉमेडी का तड़का लिए हुए ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एडी सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में पितोबाश त्रिपाठी सहित विक्रम कोच्चर, अवनि मोदी और तरूण खन्ना लीड रोल में नजर आएंगे. फिलहाल ट्विटर पर ट्रेलर को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजन ने लिखा है, ‘देखना तो बनता है.’ वहीं एक अन्य ने लिखा है,’ अरे मोदी ने शादी नहीं की तो बेटी क्या आसमान से आ गई.’
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)