(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mohabbatein फेम Jugal Hansraj के पास थी 40 फिल्में, फिर कैसे हो गए बर्बाद, जानें कहानी
Jugal Hansraj Struggle Story: 2000's के दौर में कई नए एक्टर्स आए थे जिनमें से एक जुगल हंसराज भी थे. लेकिन उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्में कीं. लेकिन बाद में उनका करियर बर्बाद हो गया था.
Jugal Hansraj Struggle Story: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी लोकप्रियता कुछ फिल्मों में रहती है फिर वो गुमनामी में चले जाते हैं. ऐसा उनकी एक गलती या किसी वजह से हो जाता है उनमें से एक जुगल हंसराज हैं जिन्होंने 'मोहब्बतें' जैसी सुपरहिट फिल्म की लेकिन अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं.
जुगल हंसराज को 'मोहब्बतें' के बाद कई फिल्में ऑफर हुई थीं लेकिन उनका करियर बर्बाद हो गया. जिस सितारे ने बचपन से काम किया और बड़े होने पर भी उनकी फिल्म हिट हुई. तो ऐसा क्या हुआ कि उन्हें आगे काम नहीं मिल पाया?
कैसे बर्बाद हुआ जुगल हंसराज का करियर?
साल 1983 में आई शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जुगल हंसराज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काफी काम किया. इसके बाद उन्होंने 'कर्मा' और 'सल्तनत' जैसी फिल्मों में नजर आए. बड़े होने पर बतौर लीड एक्टर जुगल ने 'आ गले लग जा' से शुरुआत की जो सेमी हिट रही. इसके बाद जुगल फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आए और ये फिल्म सुपरहिट रही. 'आ गले लग जा' के बाद जुगल हंसराज को लगभग 40 फिल्में मिलीं और उन्होंने साइन भी की.
View this post on Instagram
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जुगल हंसराज ने बताया, 'जब मैं फिल्में कर रहा था तभी 40 फिल्में साइन कीं लेकिन जब कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं तो उन 40 फिल्मों के मेकर्स मुझसे हटने लगे. पहले तो मुझे रोना आता था लेकिन बाद में जब मेरे पास फोन आए कि फिल्म बंद हो रही या आगे काम नहीं हो सकता तो मैं उन्हें 'थैंक्यू' बोलकर फोन रख देता था.'
जुगल हंसराज ने आगे कहा कि वो जब किसी फिल्म के मुहूर्त पर जाते तो लोग उन्हें ताने मारते थे. लोगों ने उन्हें पर्सनली तंज कसने शुरू कर दिए थे. जुगल ने बताया कि उन्हें बहुत कुछ सुनना पड़ा, सहना पड़ा लेकिन एक बात हमेशा लोगों को समझना चाहिए कि फिल्मी दुनिया में लोग आपके साथ अच्छे तब ही तक हैं जब तक आप कामयाब हैं.
View this post on Instagram
फ्लॉप होने पर बड़े-बड़े स्टार्स को भी लोग नहीं पूछते हैं. जुगल हंसराज ने 'मोहब्बतें' के बाद 'कभी कभी खुशी कभी', 'सलामे नमस्ते', 'आजा नचले' जैसी फिल्में कीं लेकिन कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूर हुए. फिर उन्होंने फिल्म 'कहानी 2' (2016) से वापसी की.
जुगल हंसराज पिछली बार साल 2022 में आई अनुपम खेर की फिल्म 'शिव शास्त्री बल्बोआ' जैसी फिल्म में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुगल हंसराज फिल्मों के अलावा बिजनेस भी करते हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं जुगल हंसराज?
26 जुलाई 1972 को मुंबई में जन्में जुगल हंसराज के पिता प्रवीण हंसराज भारतीय क्रिकेटर थे. जुगल के पिता का निधन 28 जनवरी 2014 को हो गया था. जुगल हंसराज ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, हालांकि उसके साथ वो पढ़ाई भी करते थे. अब जुगल हंसराज ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि एक बिजनेसमैन भी हैं. फिल्मों में अब वो बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: एक फिल्म जिसके हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी इस कपल की शादी! जानें दिलचस्प किस्सा