Lata Mangeshkar-Mohammed Rafi Songs: मोहम्मद रफ़ी के साथ लता मंगेशकर के वो 5 हिट गाने, जिन्होंने इस जोड़ी को सुपरहिट बना दिया
Lata Mangeshkar-Mohammed Rafi: इस रिपोर्ट में देखिए लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की सुपरहिट गानों की लिस्ट.
Lata Mangeshkar-Mohammed Rafi Duet List: मोहम्मद रफ़ी (Mohammed Rafi) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के डुएट गाने आज तक सिनेमा जगत के हिट गानों में शुमार हैं. इन दोनों के मतभेद से जुड़े किस्सों से लेकर उनके हिट गाने बॉलीवुड के गलियारों में खूब गूंजे है. वो मोहम्मद रफी ही थे जिन्होंने लता मंगेशकर के उठाए रॉयल्टी वाले कदम पर उनकी खूब आलोचना की थी. मीटिंग में हुए विवाद के बाद दोनों ने तकरीबन 4 साल तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया था. लेकिन रफी ने जब लता जी से माफी मांगी तो सभी गिले शिकवे भुलाकर लता जी ने भी एक कदम आगे को बड़ाया और मोहम्मद रफी के साथ फिर एक बार सुरों की महफिल सजा दी.
लता जी के गुजर जाने के बाद उनके फैंस उनके गाए गानों को गुनगुना रहे हैं. तो हमने सोचा क्यों ना इस हिट जोड़ी के कुछ हिट गानों की खबर हम आप तक पहुंचा दें. इस रिपोर्ट में देखिए लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की सुपरहिट गानों की लिस्ट.
1.छुप गए सारे नज़ारे (Chup Gaye Sare Nazare)- ये गाना 1969 में आई फिल्म दो रास्ते का है. इस फिल्म में राजेश खन्ना और मुमताज बिंदु की जोड़ी देखने को मिली थी.
2.ये दिल तुम बिन लगता नहीं (Ye Dil Tum Bin Lagta Nahin)- ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं गाना 1968 में आई फिल्म इजाज़त का है. इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स ने एक साथ काम किया था. धर्मेंद्र तनुजा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे.
3.सौ साल पहले (Sau Saal Pahle)- फिल्म जब प्यार किसी से होता है का ये गाना सुपर हिट साबित हुआ था. दोनों की जुगलबंदी को सुनने में फैंस को काफी मजा आया था.
4.चाहे पास हो चाहे दूर हो (Chahe Paas Ho Chahe Door Ho)- फिल्म सम्राट चंद्रगुप्त में गाया गया ये गाना उस दौर के हिट सॉन्ग की लिस्ट में शुमार था.
5.तेरी बिंदिया रे (Teri Bindiya Re)- साल 1973 में आई फिल्म अभिमान में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ीं देखने को मिली थी. लता जी और मोहम्मद रफ़ी जी का गया ये गाना सुपर हिट हुआ था.