Mohammad Rafi Dharmendra Song: बॉलीवुड में सबसे पहले जिस एक्टर को सुपरस्टार का टैग हासिल हुआ था वो राजेश खन्ना थे. उन्होंने इंडस्ट्री को बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दीं और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया, जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है. राजेश खन्ना के करियर का ग्राफ नीचे तब आया जब धर्मेंद्र कई हिट देने के बाद ऊपर उठ रहे थे और अमिताभ बच्चन की नई-नई एंट्री हुई थी.


राजेश खन्ना की फिल्मों में मोहम्मद रफी ने गाने गाए हैं लेकिन एक वक्त के बाद उनके लिए सिर्फ किशोर कुमार ही गाते थे. ज्यादातर म्यूजिक डायरेक्टर किशोर दा के साथ काम करने लगे थे और मोहम्मद रफी का करियर डगमगाने लगा था, लेकिन धर्मेंद्र की एक फिल्म का ऐसा गाना आया जिसने सारा खेल ही बदल दिया था.




'लोफर' के इस गाने से फिर छाए मोहम्मद रफी


साल 1973 में आई सुपरहिट फिल्म लोफर आई जिसका गाना 'आज मौसम बड़ा बेईमान' आया था जो सुपरहिट हुआ था. ये गाना धर्मेंद्र और मुमताज पर फिल्माया गया था और इस गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उस समय से लेकर आज तक ये गाना टॉप रोमांटिक एवरग्रीन सॉन्ग की लिस्ट में लिया जाता है. इस गाने से मोहम्मद रफी की जबरदस्त वापसी हुई तो वहीं बाकी म्यूजिक डायरेक्टर भी उन्हें साइन करने लगे थे.



धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन से पीछे हुए 'काका'


1975 में फिल्म शोले आई जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आए. ये हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म बनी और इसके बाद धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन का करियर इतनी ऊंचाई पर गया कि राजेश खन्ना के करियर का ग्राफ डाउन होने लगा था. उसी दौर में विनोद खन्ना और ऋषि कपूर भी आए.




राजेश खन्ना ने लगभग दो दशक हिंदी सिनेमा पर राज किया. हालांकि, बाद में उनकी और भी फिल्में आईं जो हिट भी रहीं लेकिन उनके करियर का ग्राफ वैसा नहीं चढ़ा जैसा 70's में चढ़ा था. फिर भी राजेश खन्ना जैसा स्टारडम आज तक किसी को नहीं मिला और आज भी काका फैंस के दिलों में जिंदा हैं.


यह भी पढ़ें: 'हीरामंडी' में फरदीन खान के साथ इंटीमेट सीन पर बोलीं Aditi Rao Hydari, कहा- 'वो आते थे और...'