सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उनसे जुड़े और उनके करीब रहे लोग काफी आहत हैं. वह सभी लोग सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिल्म छिछोरे में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले मोहम्मद समद ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. फिल्म में समद ने उनके बेटे राघव का किरदार निभाया था, जोकि फिल्म में आत्महत्या करने की कोशिश करता है क्योंकि उसका इंजीनियरिंग में सिलेक्शन नहीं हो पाया था.


मोहम्मद समद ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, 'एक पढ़ा-लिखा इंसान यह कैसे कर सकता है? यह विश्वास करना मुश्किल है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. और अभी बहुत कुछ सीखना बाकी था. मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं. भगवान आपको स्वर्ग में सबसे ऊंचा स्थान दे. आपकी आत्मा को शांति मिले सर.'


यहां देखिए मोहम्मद समद का इंस्टाग्राम पोस्ट-





आपको बता दें कि फिल्म में ऐसे लूजर्स की कहानी थी, जो कभी हार नहीं मानते थे. फिल्म में सुशांत सिंह ने अनिरुद्ध पाठक का किरदार निभाया था. अनिरुद्ध को उनके दोस्त प्यार से अन्नी बुलाते थे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने उनकी पत्नी माया पाठक का किरदार निभाया था. फिल्म में इनका का एक बेटा होता है राघव, जिसका किरदार मोहम्मद समद ने निभाया था. राघव पढ़ाई को लेकर तनाव में रहता है और फेल होने के बाद छत से कूद जाता है.


इसके बाद, राघव को आईसीयू में भर्ती करवाया जाता है. इस दौरान अनिरुद्ध पाठक यानी सुशांत सिंह उन्हें हौसला देते हैं और बताते हैं कि वह कॉलेज में टॉपर होने के बाद भी लूजर थे. लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. इसी दौरान का एक डायलॉग जिसमें वह कहते हैं कि आत्महत्या कोई समाधान नहीं है बजाय इसके की हम लड़े और जीते रहें. उनके निधन के बाद उनके फैंस इन लाइनों को शेयर कर रहे हैं.


VIDEO: सुशांत के सुसाइड पर रो पड़ी उनकी आखिरी को-स्टार संजना सांघी, इमोशनल पोस्ट में शेयर की फीलिंग्स


सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने जारी किया बयान, कहा- उनके जीवन और काम को सेलिब्रेट करें