Top Malayalam Actor Net Worth: मलयालम इंडस्ट्री में कई फेमस एक्टर हैं. मोहनलाल से लेकर ममूटी तक एक्टर्स की दुनियाभर में धूम हैं. उनकी फिल्मों खूब कमाती हैं. आइए जानते हैं इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की नेटवर्थ के बारे में.


मोहनलाल
मोहनलाल इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं. वो 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. एक्टर को 5 नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. उन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है. एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि वो 410 करोड़ के मालिक हैं. वो फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं. वो रियलिटी शो होस्ट करने के 18 करोड़ चार्ज करते हैं. उनके पास रेंज रोवर, टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज बेंज GL350 जैसी लग्जरी कार हैं. इसके अलावा मोहनलाल के पास बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट है. 29वें फ्लोर पर उनका अपार्टमेंट है.






ममूटी
दिग्गज एक्टर ममूटी ने 1971 में डेब्यू किया था. एक्टर लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, उनकी 340 करोड़ नेटवर्थ है. फिल्मों के अलावा एक्टर के रियल स्टेट में भी हिस्सेदारी है. उनके पास बहुत सी जमीनें हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज G क्लास और रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी कई लग्जरी कार हैं. एक्टर की एनुअल इनकम लगभग 50 करोड़ रुपये है.


पृथ्वीराज सुकुमारन
एक्टर ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की नेटवर्थ 54 करोड़ के आसपास है. पृथ्वीराज एक्टिंग के अलावा, सिंगिंग, डायरेक्टशन और प्रोडेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर 4-10 करोड़ के आसपास फीस चार्ज करते हैं. 


दुलकर सलमान
दुलकर सलमान सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं. एक्टर ने मलयालम इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. वो तमिल-तेलुगू में भी काम करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुलकर सलमान की नेटवर्थ 57 करोड़ के आसपास है.


सुरेश गोपी
सुरेश गोपी मलयालम इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं. सुरेश गोपी 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. सुरेश गोपी के पास 12 करोड़ की प्रॉपर्टी है. उनके पास 4 करोड़ 39 लाख की इनकम है. उनके पास 8 गाड़ियां और 1 किलो 25 ग्राम सोना है.


ये भी पढ़ें- 'कल्कि 'और 'जवान' से महंगा है अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म का क्लाइमेक्स, मेकर्स ने बहाया पानी की तरह पैसा