AR Rahman संग लिंक-अप के रूमर्स पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो जारी कर बताई सच्चाई
Mohini Dey: एआर रहमान संग लिंकअप के रूमर्स पर अब म्यूजिशियन की बेसिस्ट मोहिनी डे ने चुप्पी तोड़ी है. मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक क्लियरिफिकेशन वीडियो जारी कर रहमान को फादर फिगर बताया.
Mohini Dey On AR Rahnan Affair Rumors: शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक ने उनके सभी फैंस को झटका दिया है. सायरा ने अपनी वकील वंदना शाह के माध्यम से अपने तलाक की स्टेटमेंट में बताया कि उन्होंने बहुत इमोशनल दर्द की वजह से ये फैसला लिया है. वहीं कुछ ही घंटों के भीतर, एआर रहमान की बेसिस्ट म्यूजिशियन मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी, जिसके बाद लोगों ने बेतुके अनुमान लगाने शुरू कर दिए और उन्हें एक साथ जोड़ना शुरू कर दिया.
वहीं सायरा और उनके वकीलों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ऐसे सभी दावों का खंडन किया और यहां तक कि उनके बच्चों ने भी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. वहीं अब मोहिनी डे ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एआर रहमान संग लिंकअप के रूमर्स पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी
एआर रहमान संग लिंकअप के रूमर्स फैलने के बाद अब मोहिनी डे ने पहली बार सामने आकर एक वीडियो के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने इंस्टाग्राम पर मोहिनी ने एक वीडियो शेयर किया और खुलासा किया कि एआर उनके लिए पिता समान हैं और वह उनके पिता से भी छोटे हैं. उनकी बेटी उनकी उम्र की है और दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.मोहिनी ने कहा, "एआर रहमान एक लीजेंड हैं, और वह मेरे लिए पिता की तरह हैं! मेरी लाइफ में कई रोल मॉडल और फादग फिगर हैं जिन्होंने मेरे करियर और अपब्रिंगिंग में अहम भूमिका निभाई है."
View this post on Instagram
झूठे दावों को रोकें और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें
मोहिनी ने आगे कहा कि उन्होंने साढ़े आठ साल तक एआर रहमान के बेसिस्ट के रूप में काम किया. हालांकि, पांच साल पहले, वह अमेरिका चली गई थी जहाँ उनका अपना बैंड है और अन्य पॉप सिंगर्स के लिए काम करती हैं. मोहिनी ने कहा तलाक एक बहुत ही दर्दनाक प्रोसेस है और उन्होंने सभी से दयालु होने की रिक्वेस्ट की. मोहिनी ने कैप्शन में लिखा है, “ "मीडिया/पैप्स यह नहीं समझते कि इसका लोगों के दिमाग और जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है. संवेदनशील रहें. मुझे किसी को कोई क्लियरिफिकेशन नहीं देना है, लेकिन साथ ही, मैं नहीं चाहती कि यह मेरे दिन को खराब और इंटरप्ट करे, इसलिए प्लीज इन झूठे दावों को रोकें और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें."
रहमान-सायरा की वकील ने रूमर्स को लेकर क्या कहा?
जब एआर रहमान के तलाक के पीछे के कारण के बारे में सवाल किया गया, तो उनकी पत्नी की वकील वंदना शाह ने डिटेल्स देने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे अपने रिश्ते में महत्वपूर्ण इमोशनल दर्ज के कारण अलग हो रहे हैं. वंदना ने आगे कहा कि अलग हो चुके जोड़े ने मीडिया में एक बयान जारी किया ताकि कोई कुछ भी अनुमान न लगा सके. एआर रहमान के अलगाव की खबर को उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे से जोड़ने के लोगों के बेतुके तरीके की ओर इशारा करते हुए, वंदना ने कहा कि लोगों द्वारा उन्हें एक साथ जोड़ना बेवकूफी है.
उन्होंने कहा, "ये जो दूसरी उनकी कलिग हैं जिनका तलाक हो रहा है, क्या है ये. ये कैसी अफवाह है कि किसने सोच लिया, ये बहुत बकवास है. मैं एक कानूनी शब्द का इस्तेमाल करना चाहती हूं, मैं इसे अवमानना के साथ देखना चाहूंगा, जो लोग ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं.”