Mohnish Bahl Birthday: कभी बने खलनायक तो कभी संस्कारी बेटे, मोहनीश ने हर अंदाज से जीते फैंस के दिल
Mohnish Bahl: उनकी अदाकारी लाजवाब रही है. उन्होंने विलेन बनकर लोगों को डराया तो संस्कारी छवि से लाडले भी बने. बात हो रही है मोहनीश बहल की, जिनका आज बर्थडे है.

Mohnish Bahl Unknown Facts: 14 अगस्त 1961 के दिन मुंबई में जन्मे मोहनीश बहल ने घर में ही सिनेमा का माहौल देखा था. यूं कह लीजिए कि सिनेमा के सपने तो उन्होंने बचपन में ही देखने शुरू कर दिए थे. दरअसल, मोहनीश बहल की मां अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा नूतन हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मोहनीश की जिंदगी के उन पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं, जिनसे शायद आप भी अनजान होंगे.
'बेकरार' होकर सिनेमा में आए थे मोहनीश
मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 के दौरान फिल्म बेकरार से की थी. इसके बाद वह फिल्म तेरी बांहों में, मेरी अदालत, पुराना मंदिर, इतिहास, मैंने प्यार किया, अस्तित्व, फोर्स, जय हो, प्रेम जोग, राजा की आएगी बरात, लाडला, डांसर, दीवाना और हम आपके हैं कौन समेत तमाम बेहतरीन फिल्मों में काम किया. साथ ही, अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया.
कभी विलेन तो कभी बने संस्कारी बेटे
मोहनीश बहल के किरदारों की बात करें तो उन्होंने अपने हर अंदाज से फैंस के दिल जीते. दरअसल, मोहनीश को पहचान फिल्म मैंने प्यार किया से मिली थी, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था और सलमान खान से पंगा लिया था. वहीं, हम आपके हैं कौन में सलमान खान के बड़े भाई बनकर घर-घर में अपनी छवि संस्कारी बेटे की बना ली थी. गौर करने वाली बात यह है कि मोहनीश ने अपने करियर में नेगेटिव किरदार काफी ज्यादा निभाए. टीवी की दुनिया में भी मोहनीश अपना दम दिखा चुके हैं. उन्होंने सीरियल संजीवनी में अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत जीत लिया था.
मां नूतन की फिल्में नहीं देखते मोहनीश
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मोहनीश को भले ही अपनी मां नूतन से एक्टिंग के गुर मिले, लेकिन वह उनकी फिल्में आज भी नहीं देखते हैं. दरअसल, मां नूतन की फिल्में देखकर मोहनीश काफी इमोशनल हो जाते हैं और उन्हें याद करके रोने लगते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

