Happy Birthday Prity Jhangiani: मोहब्बतें फेम प्रीति झंगियाना आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रीति वैसे तो फिल्मों से दूर हो गई हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को पिक्चर्स शेयर कर अपनी लाइफ से जुड़ी हर खास जानकारी देती रहती हैं. प्रीति का करियर 1980 में आए म्यूजिक एल्बम ये हैं प्रेम में एक्टर अब्बास के साथ शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2000 में रिलीज हुई उनकी फिल्म मोहब्बतें सुपरहिट हुई थी. किसी ने नहीं सोचा था कि इसके बाद वो इंडस्ट्री से दूर हो जाएंगी.


मोहब्बतें के बाद कोई फिल्म नहीं हुई हिट
प्रीति ने 1999 में आई मलयालम फिल्म माझाविलु से पहली बार फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसी साल उनकी तेलुगु फिल्म थम्मुडु भी रिलीज हुई. इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्म मोहब्बतें में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला.






8 फिल्में रहीं फ्लॉप
मोहब्बतें के बाद प्रीति को उम्मीद थी कि उनका करियर अब नए मुकाम पर होगा. हालांकि हुआ इसके उलट. इस फिल्म के बाद वो  'ना तुम जानो ना हम', 'चांद के पार चलो', 'वाह! तेरा क्या कहना', 'बाज़: ए बर्ड इन डेंजर', 'एलओसी कारगिल', 'आन: मेन एट वर्क,' 'विक्टोरिया नंबर 203', 'देखो ये है मुंबई रियल लाइफ' जैसी फिल्मों में नजर आईं, हालांकि ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.


कभी नहीं बनना था एक्ट्रेस
प्रीति के अनुसार उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था. हालांकि किस्मत उन्हें यहां ले आई.  उन्होंने अपने करियर के लिए कभी कोई प्लानिंग नहीं की थी. प्रीति का कहना है कि बस मुझे जो मिला मैं वो करती गई.


अब कहां हैं प्रीति
लगातार अपनी फिल्में फ्लॉप होती देख प्रीति ने 23 मार्च 2008 को मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास से शादी कर ली. उसके बाद 11 अप्रैल 2011 को प्रीति बेटे जयवीर की मां बनीं. इसके बाद 27 सितंबर 2016 को उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. अब 42 साल की प्रीति मुंबई के बांद्रा में परिवार के साथ रहती हैं और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं.


यह भी पढ़ें: टेनिस कोर्ट के बाद अब एक्टिंग में Saina Mirza दिखाएंगी जलवा? देंगी इन मंझे हुए कलाकारों को टक्कर