Arshad Nadeem Biopic: जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने के बाद से हर जगह छा गए हैं. अरशद ने जैवलिन थ्रो में नया रिकॉर्ड बना दिया है. इंडिया के फेवरेट नीरज चोपड़ा को भी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बीट कर दिया है. अरशद मे ओलपिंक में पाकिस्तान का इतना नाम कर दिया है कि अब उनकी बायोपिक पर बात होना शुरू हो गई है. कई एक्टर्स हैं जो बायोपिक में काम करना चाहते हैं. उन्होंने खुद फिल्म में अरशद का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है.


पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को लॉलीवुड कहा जाता है. जहां पर पंजाबी और उर्दू में फिल्में बनाई जाती हैं.  इस इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने अरशद की जिंदगी पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है.


इस एक्टर ने जताई इच्छा
हुमायूं सईद ने एक टीवी इंटरव्यू में अरशद की लाइफ पर फिल्म बनाने के आइडिया पर एक्साइटमेंट जाहिर किया है.  वो अरशद की जिंदगी पर फिल्म प्रोड्यूस करना चाहते हैं. मोहसिन अब्बास हैदर ने भी अरशद का किरदार निभाने की सोशल मीडिया पर इच्छा जाहिर की है. उन्होंने लिखा- प्लीज ओलंपियन अरशद नदीम की जर्नी पर बायोपिक बनाओ. मैं उनका किरदार निभाना चाहता हूं. साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की. हैदर को उनके लुक्स और मैनर्स की वजह से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से कंपेयर किया जाता है. खासकर मैं शाहरुख खान हूं में काम करने के बाद से.


बता दें ओलंपिक जीतने के बाद से अरशद की लाइफ स्टोरी और स्ट्रगल के बाद में बहुत लिखा जा रहा है. उनका स्ट्रगल देखने के बाग हर कोई उनकी लाइफ पर फिल्म बनाने के लिए कह रहा है. अरशद पाकिस्तानी के मियां चन्नू के रहने वाले हैं. उनके परिवार ने हमेशा से मुश्किलों से अपना गुजारा किया है. सरकार से कोई मदद न मिलने पर उन्होंने पेरिस ओलंपिक की अपनी जर्नी के लिए क्राउडफंडिंग की और उनके गांव वालों ने उसकी यात्रा और ठहरने का इंतजाम किया.


ये भी पढ़ें: 'बेटे के दोस्त पूछते हैं कि तुम्हारी मम्मी क्या काम करती हैं?' मलाइका अरोड़ा ने सुनाया किस्सा