नई दिल्ली: अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' कुछ सीन्स को लेकर विवादों में थी और सिख संगठनों ने उन सीन्स को फिल्म से हटाने की मांग की थी. सिख संगठनों का आरोप था कि उन सीन्स के चलते उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं. साथ उन्होंने फिल्मकारों को ये चेतावनी भी थी कि यदि फिल्म से विवादित सीन नहीं हटाए गए तो सिनेमाघरों के सामने सिख संगठन पुरजोर विरोध और प्रदर्शन करेंगे.


अब विवाद को बढ़ता देख फिल्म से विवादित सीन्स को हटा लिया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म से तीन सीन्स को हटाया गया है जिन्हें लेकर सिख संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया था. फिल्म से जो तीन सीन हटाए गए हैं उनकी अवधि क्रमश: 29 सेकेंड, 1मिनट 1 सेकेंड और 11 सेकेड है. इस हिसाब से फिल्म से कुल 1 मिनट 41 सेकेंड के सीन हटाए गए हैं.



क्या था विवाद


इस फिल्म में अभिषेक बच्चन सिख लड़के की भूमिका में हैं. एक सीन में वो अपनी पगड़ी उतार देते हैं और फिर सिगरेट पीने लगते हैं. सिख कम्युनिटी का कहना था कि मेकर्स ऐसा करके सिखों की छवि खराब कर रहे हैं. इस सीन को लेकर विरोध का आलम ये था एक सिख ऑर्गनाइजेशन इसे लेकर मेकर्स पर एफआईआर दायर करने की भी बात कह दी थी. दिल्ली के एक हॉल में फिल्म को बीच में ही रुकवा भी दिया गया था.


निर्देशक ने जारी किया बयान


फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को देख फिल्म के निर्देशन अनुराग कश्यप ने एक बयान जारी किया था. अनुराग ने जारी बयान में लिखा, ''मैं इस वक्त देश से बाहर हूं और मैंने स्मोकिंग सीन से सिख कम्युनिटी की भावनाएं आहत होने की खबर पढ़ी. ये फिल्म किसी कम्युनिटी की बात नहीं करती है. ये फिल्म अलग-अलग लोगों और उनके अपने च्वाइस की बात करती है. इस फिल्म के लिए हमने सिख लोगों से गाइडेंस ली है. जब हम गुरुद्वारे में शूटिंग कर रहे थे, हमें कहा गया कि शादी का फेक सीन शूट नहीं किया जा सकता. इसलिए फिल्म में शादी के सीन में एक्टर्स सिर्फ मत्था टेकते हुए दिखते हैं.''