Mona Singh Unknown Facts: 8 अक्टूबर 1981 के दिन चंडीगढ़ में जन्मीं मोना सिंह आज की तारीख में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह पहली बार जब छोटे पर्दे पर नजर आईं, तब किसी ने नहीं सोचा था कि अजीब से लुक से वह ऐसी पहचान हासिल कर लेंगी, जो बड़े-बड़े कलाकारों को हासिल करने में पसीने छूट जाते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मोना सिंह की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे शुरू किया था अपना करियर
मोना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से की थी. इसमें वह आंखों पर बड़ा-सा चश्मा, दांतों में ब्रेसेस, हाथ में छतरी और शरीर पर सलवार सूट पहने मोना सिंह जब पहली बार पर्दे पर नजर आईं तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह घर-घर में मशहूर हो जाएंगी. हालांकि, उनका यह किरदार काफी ज्यादा पसंद किया गया.
इन सीरियल्स में भी दिखाया दमखम
जस्सी जैसा कोई नहीं सीरियल के बाद मोना सिंह ने क्या हुआ तेरा वादा, प्यार हो जाने दो और कवच आदि सीरियल्स में अपना दमखम दिखाया. इसके अलावा मोना सिंह ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन एक में पार्टिसिपेट किया था और इसका खिताब अपना नाम किया था. बता दें कि मोना सिंह 10 से ज्यादा रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
बड़े पर्दे पर भी छा चुकीं मोना सिंह
टीवी की दुनिया के बाद मोना सिंह ने बड़े पर्दे का भी रुख किया. उन्होंने सबसे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में करीना कपूर की बड़ी बहन की दमदार भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह ऊटपटांग, जेड प्लस और अमावस आदि फिल्मों में भी नजर आईं. हाल ही में मोना सिंह ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में उनकी मां का किरदार निभाया था, जिसे लेकर वह ट्रोल भी हुईं. दरअसल, आमिर खान 58 साल के हैं, जबकि मोना की उम्र 42 साल है. दोनों की उम्र के अंतर पर काफी सवाल उठे थे.