मुंबई: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म रेस 3 रिलीज़ के बाद से ही समीक्षकों के निशाने पर है. समीक्षकों ने फिल्म को ‘रेस’ सीरीज़ की पिछली दोनों फिल्मों से बेकार बताया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी फैंस सलमान की इस फिल्म का मज़ाक उड़ा हे हैं. लेकिन इन सब के बावजूद फिल्म ने पहले चार दिनों में 120 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ के क्बल में जगह बना ली थी. बाद में पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली और इसने सिर्फ 14.24 करोड़ रुपए ही कमाए. इस भारी गिरावट की वजह से ही सलमान एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.
(तस्वीर: यूट्यूब)
दरअसल ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर पहले सोमवार को कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ से पीछे रह गई है. बता दें कि ‘पद्मावत’ ने रिलीज़ के बाद अपने पहले सोमवार को 15 करोड़ की कमाई की थी, हालांकि पद्मावत की इस कमाई में तेलुगू और तमिल का कलेक्शन भी शामिल था.
‘रेस 3’ संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ से भले ही पीछे रह गई हो लेकिन यह फिल्म अब सोमवार को कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई है. इसने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘बागी 2’ ने पहले सोमवार को 12.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
गौरतलब है कि ‘रेस 3’ का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने किया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और जैकलीन फर्नांडीज़ जैसे कलाकार हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों ने रेस सीरिज की पिछली फिल्मों की तुलना में खराब बताया है. इसे अच्छी रेटिंग भी नहीं मिली है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो भी आपने उनसे ऐसी फिल्म को उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं की होगी. लेकिन अगर आप 'रेस' सीरिज के फैन हैं तो इसे देखकर आप टॉर्चर होने जैसा महसूस करेंगे. आप हर सीन में 'रेस के पुराने खिलाड़ी' सैफ अली खान को मिस करेंगे. इस फिल्म में जैकलीन एक सीन में कहती हैं, 'इतने झटके, आखिर ये कब खत्म होगा.' फिल्म देखते समय आपको भी यही लगता है कि आखिर ये कब खत्म होगा.'' पढ़ें रिव्यू