Monday Motivation: पिता के साथ हुई धोखेबाजी तो खाने तक के लिए मोहताज हो गया था इस एक्टर का परिवार
Monday Motivation: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाना किसी के लिए आसान नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने मुश्किलों भरा सफर तय कर अपना मुकाम हासिल किया है.

Monday Motivation: आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे स्टार के बारे में बताते हैं, जो सबके लिए किसी नजीर से कम नहीं हैं. पिता के साथ हुई धोखाधड़ी होने के बाद एक्टर के परिवार के पास दूसरे दिन खाने तक के पैसे नहीं थे. इस मुश्किल वक्त में एक्टर ने खुद को संभाला और अपनी मेहनत के दम ऐसा मुकाम खड़ा किया कि आज वह सबके लिए इंस्पिरेशन बन चुके हैं. वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि जॉन अब्राहम (John Abraham) हैं.
मुश्किलों भरा है जॉन अब्राहम का सफर
मिडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े जॉन अब्राहम के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैर जमाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. फिल्मी दुनिया में कोई उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था. उन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की है. मॉडलिंग से लेकर फिल्मों में उनके एंट्री करने तक का सफल बहुत मुश्किलों भरा रहा है.
View this post on Instagram
पिता के साथ बिजनेस पार्टनर ने की धोखाधड़ी
जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि साल 1989 में उनके पिता अब्राहम जॉन के साथ पार्टनर ने 3 लाख रुपये की धोखेबाजी की थी जो उस वक्त बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी. इसके बाद जॉन के पिता बहुत बुरी टूट गए थे और अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. उस दौरान जॉन अब्राहम 8th क्लास में पढ़ रहे थे. Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने बताया कि, 'मुझे आज भी याद है कि मेरे पिता की आंखों में आंसू थे और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे नहीं पता कि हमारे कल के खाने की व्यवस्था कैसे हो पाएगी.'
View this post on Instagram
जब पूरा परिवार बुरे दौर से गुजर रहा था तो पिता ने जॉन अब्राहम से एक बात कही थी जिस पर वह आज भी अमल करते हैं. पिता ने जॉन से कहा था कि 'बेटा जो भी हो लाइफ में अगर पैसे नहीं हैं, किसी से चोरी मत करना, और किसी को रिश्वत मत देना और ना ही लेना.'
जॉन अब्राहम को ऐसे मिला मॉडलिंग का काम
एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉन अब्राहम एड एजेंसी में बतौर मीडिया प्लानर नौकरी करते थे. इसके साथ ही वह मॉडलिंग भी करते थे. Guftagoo शो में जॉन अब्राहम ने बताया कि, 'एक बार मेरे बॉस ने मुझसे कहा कि आज मॉडल नहीं आया है तू उसकी जगह काम कर ले. मैंने जींस पहनी तो एजेंसी वाली एक लड़की ने मुझे देखा और कहा कि ये जींस तो आप बहुत जच रही है. इसके बाद मुझे जींस कैंपेन का पहला असाइनमेंट मिल गया. फिर मैंने Gladrags Manhunt Contest जीता.' इसके बाद जॉन अब्राहम मॉडलिंग करने लगे. हालांकि, उस वक्त भी जॉन ने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी थी. उन्होंने बताया कि उन्हें हर महीने 11,500 रुपये बतौर सैलरी मिलती थी.
View this post on Instagram
एक फिल्म ने चमका दी जॉन अब्राहम की किस्मत
मॉडलिंग के दौरान जॉन अब्राहम की मुलाकात फिल्ममेकर महेश भट्ट से हुई और फिर उनकी किस्मत चमक उठी. जॉन अब्राहम ने बताया कि महेश भट्ट अपनी फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'महेश भट्ट ने मुझसे कहा कि बेटा मुझे कोई चाहिए जो संजय दत्त की तरह दिखता हो लेकिन उसका चेहरा मासूम हो और ये सारी खूबी आपमें हैं, तो क्या आप फिल्म करना चाहेंगे. मैंने कहा कि ठीक है कर लूंगा और इस तरह मुझे मेरी पहली फिल्म जिस्म मिल गई.
साल 2003 में रिलीज हुई 'जिस्म' में जॉन अब्राहम ने बिपाशा बसु के साथ काम किया था. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जॉन अब्राहम की पहली फिल्म 'जिस्म' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
View this post on Instagram
करोड़ों की संपत्ति पर राज करते हैं जॉन अब्राहम
आज जॉन अब्राहम (John Abraham) एक फिल्म करने के लिए तगड़ी फीस चार्ज करते हैं. सीएनबीसी टीवी 18 के मुताबिक, साल 2023 में रिलीज हुई 'पठान' (Pathaan) के लिए एक्टर ने 20 करोड़ रुपये फीस ली थी. जॉन अब्राहम आज करोड़ों की संपत्ति पर राज करते हैं. CAknowledge के अनुसार, जॉन अब्राहम की नेट वर्थ 251 करोड़ रुपये है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

