Money Laundering Case: जैकलीन ने ED पर लगाए आरोप, कोर्ट ने पूछा- क्यों नहीं किया गिरफ्तार? कल आएगा जमानत पर फैसला
मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया है.
![Money Laundering Case: जैकलीन ने ED पर लगाए आरोप, कोर्ट ने पूछा- क्यों नहीं किया गिरफ्तार? कल आएगा जमानत पर फैसला Money Laundering Case Jacqueline Fernandez statement in court On ED read details here Money Laundering Case: जैकलीन ने ED पर लगाए आरोप, कोर्ट ने पूछा- क्यों नहीं किया गिरफ्तार? कल आएगा जमानत पर फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/6f696e47cf95d5072f5d79ed146d70eb1661354970063453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Money Laundering Case Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की रेग्यूलर जमानत याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई चल रही है. जिसे लेकर जैकलीन कोर्ट पहुंच चुकी हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार है. मामले में अब सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट ने फैसला कल के लिए सुरक्षित रखा है.
जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में कहा कि वो अपने काम के सिलसिले में विदेश आती जाती रहती हूं, लेकिन मुझे रोका गया. मैं पिछले साल जनवरी में अपनी माँ से मिलने जा रही थी. लेकिन मुझे जाने नही दिया. इतनी ही नहीं जैकलीन ने कोर्ट में बताया कि इसे लेकर उन्होंने जांच एजेंसी को मेल भी किया था, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया है.
'ED मुझे परेशान कर रही है'
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन के वकील ने कहा कि उन्होंने कुछ नही किया है और जांच में सहयोग कर रही हैं. लेकिन ED इस मामले में उन्हें परेशान कर रही है. एक्ट्रेस के वकील ने कहा जैकलीन ने खुद इस मामले में सरेंडर किया और उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दी है.
वहीं दूसरी ओर सुनवाई शुरू होते ही कोर्ट ने ED के वकील को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज की कॉपी देने के लिए कहा. ये भी कहा कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी भी दी जाए.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि आप पिक एंड चूस की पॉलिसी क्यों अपना रहे हैं. ईडी ने आगे कोर्ट को बताया कि जब जैकलिन को सबूतों से सामना करवाया गया तब उन्होंने फैक्ट के बारे में बताया. ईडी ने कोर्ट में यह भी कहा कि जैकलिन एक विदेशी नागरिक हैं उनका परिवार श्रीलंका में रहता है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिसंबर 2021 में जैक्लीन ने भागने की कोशिश भी की.
'जैकलीन की गिरफ्तारी क्यों नहीं की'
वही ईड का यह बयान सुनकर कोर्ट ने सवाल किया कि अगर आपके पास जैकलीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे तो आपने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया. कोर्ट ने ईडी से सवाल किया कि आपने एलओसी तो जारी कर दी लेकिन गिरफ्तारी क्यों नहीं की..
जैकलीन ने 7.14 करोड़ रुपये मस्ती में उड़ा दिए - ED
ईडी के वकील ने आरोप लगाते हए कहा कि हमने अपने पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपए एक साथ नही देखे लेकिन जैकलीन ने 7.14 करोड़ रुपये सिर्फ अपने मौज मस्ती में उड़ा दिए. ईडी ने कहा जैकलीन ने देश छोड़कर भागने के सारे हथकंडे अपनाए क्योकि उसके पास पैसे की कोई कमी नही है. ईडी के वकील सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर बता रहे है कि कैसे आर्थिक अपराध में शामिल आरोपी देश की नुकसान पहुंचा कर देश छोड़कर भाग गए है
जैक्लीन के वकील ने कहा मुझसे इस केस के समय इस्तेमाल होने वाले फोन के बारे में पूछा , मैंने वो फोन दे दिया. मुझे यह बिल्कुल नही पता था कि मैं जिससे फ़ोन पर बात कर रही थी वह आदमी ( सुकेश) मुझे लगातार बेवकूफ बना रहा है. मैने जांच एजेंसी को लगातार सहयोग किया है. जो भी एजेंसी ने मुझसे पूछा था बताया.
ये भी पढ़ें: Desi Vibes With Shehnaaz Gill: शहनाज गिल का सपना हुआ पूरा, लेकर आईं अपना चैट शो, पहले गेस्ट बने राजकुमार राव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)