Money Laundering Case: करोड़ों की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का खुलासा- नोरा फतेही को गिफ्ट की थी लग्जरी कार
Money Laundering Case: 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने नोरा फतेही को एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी.
Money Laundering Case: चुनाव आयोग रिश्वत मामले समेत 21 मामलों में आरोपी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली की एक अदालत के बाहर मीडिया के सामने सुकेश ने कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी. चंद्रशेखर ने ये दावा उस वक्त किया जब उसे प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी कोर्ट में उसे पेश करने के लिए लेकर आई थी.
वहीं कोर्ट ने चंद्रशेखर और उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को एक बिजनेसमैन की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की कथित जबरन वसूली के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दंपति पर आरोप है कि उन्होंने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को ठगा था.
सुकेश ने नोरा को लेकर कही ये बात
जब ईडी के अधिकारी सुकेश चंद्रशेखर को कोर्ट रूम में ले जा रहे थे, तो पत्रकारों ने उससे पूछा कि क्या उसने फतेही को कार गिफ्ट की थी. इस पर उसने जवाब दिया, 'हां.' ये पूछे जाने पर कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री को कौन सी कार गिफ्ट की थी तो चंद्रशेखर ने कहा, 'आप उनसे इसके बारे में क्यों नहीं पूछते?'
जैकलीन का बयान भी हुआ दर्ज
एजेंसी ने दावा किया कि ईडी ने 14 अक्टूबर को फतेही का बयान दर्ज किया था, तब उसे चंद्रशेखर की तरफ से मिले गिफ्ट के बारे में पता चला था. शनिवार को बाद में विशेष न्यायाधीश परवीन सिंह ने दंपति को 1 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उधर ईडी की तरफ से कहा गया है कि वो अब भी अपराध की आय और मनी लॉन्ड्रिगं के अपराध में दूसरे लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं. इससे पहले ईडी ने मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का भी बयान दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें-