Most Awaited Films: एंटरटेनमेंट के शौकीन लोग नई-नई फिल्मों की रिलीज के इंतजार में रहते हैं. कुछ लोग फिल्मों के सीक्वल को लेकर भी एक्साइटेड रहते हैं. इस साल ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं जिनका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.


कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्में ऐसी भी हैं जिनका अभी पर्दे पर आना बाकी है. हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों से रुबरू करा रहे हैं जिनका फैंस पलके बिछाकर राह तक रहे हैं.


'भूल भूलैया 3'
तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भलैया 3 एक हॉरर-कॉमेडी है जिसका दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि फिल्म 1 नवंबर, 2024 को रिलीज हो रही है.


Kartik Aaryan, Triptii Dimri wrap up first schedule of Bhool Bhulaiyaa 3:  'Small break is gonna make me impatient' | Bollywood - Hindustan Times


'सिंघम अगेन'
अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और रणवीर सिंह स्टार फिल्म 'सिंघम अगेन' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म भी 1 नवंबर को पर्दे पर दस्तक देने वाली है.


'पुष्पा 2'
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. वहीं फिल्म 6 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.


'हेरा-फेरी 3'
अक्षय कुमार और परेश रावल की सुपर कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे सीक्वल का भी लोग इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में खबर आई है कि डायरेक्टर राज शांडिल्य को फिल्म के लिए कहानी समझ नहीं आई और इसीलिए फिल्म अभी नहीं बन रही है.



'वॉर 2'
वॉर की सक्सेस के बाद अब दर्शकों को 'वॉर 2' का इंतजार है. ऋतिक रोशन स्टारर ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. ट्रेड सोर्स के मुताबिक 'वॉर 2' अगले साल14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.



'मुफासा: द लॉयन किंग'
हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' की रिलीज के लिए फैंस राह ताक रहे हैं. फिल्म 20 दिसंबर 2024 को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबिंग की है.



'द बैटमैन पार्ट 2' और 'अवतार: फायर एंड ऐश'
'द बैटमैन पार्ट 2' भी मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी. 'अवतार: फायर एंड ऐश' एक अमेरिकी साइंस-फिक्शन है जिसे लेकर लोग एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है.


ये भी पढ़ें: 51 साल की उम्र में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी, प्राइवेट सेरेमनी में किया निकाह... देखें तस्वीरें