आज पूरे देश को पता चल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
![आज पूरे देश को पता चल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? Most Awaited Movie Baahubali 2 The Conclusion Release Today आज पूरे देश को पता चल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/28081619/baahubali-2-the-conclusion-movie-stills-0001.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली 2' आज देश भर में रिलीज हो रही है. इसके साथ ही आखिरकार 2 साल बाद लोगों को इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
बाहुबली वन के इस सीन ने पूरे देश को पिछले दो साल से परेशान कर रखा है. हर कोई अब यही जानना चाहता है कि बाहुबली वन के आखिरी सीन में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसका जवाब आज पूरे देश को मिल जाएगा.
बाहुबली 2 को देखने के लिए पूरे देश में क्रेज है. फिल्म की जबर्दस्त एडवांस बुकिंग हुई है. पिछले कुछ दिनों से लोगों लंबी लंबी कतारें लगाकर फिल्म की टिकटें खरीदी है. एडवांस बुकिंग खुलते ही 24 घंटे के अंदर 10 लाख टिकट बिक गए थे. हर कोई यही जानना चाहता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.
Karimnagar Prathima Multiplex #Baahubali2 #Baahubali2Mania ????❤ #Prabhas ✊ @BaahubaliMovie #BaahubaliTheConclusion #BaahubaliMania pic.twitter.com/Rf44cFOcAQ
— P R A B H A S (@AravindMaveric) April 27, 2017
पूरे देश में यह फिल्म 9000 पर रिलीज की जा रही है. इससे पहले किसी भी फिल्म को अब तक ज्यादा से ज्यादा 4500 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है. खुद इससे पहले बाहुबली को करीब 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है इसलिए इसे 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है.
एसएस राजामौलि द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रभास टाइटल रोल में हैं, वहीं राणा डुग्गूबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी आदि भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. राजमौली का कहना है कि इस फिल्म से सस्पेंस खुल जाएगा. वो अब और सीक्वल नहीं बनाना चाहते.
मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया गया है. 'बाहुबली' के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. उससे पहले किसी हिंदी डब फिल्म ने इतने नहीं कमाए थे. बाहुबली वन ने कुल मिलाकर करीब 650 करोड़ का कारोबार किया था. साफ है कि फिल्म को पूरे देश में सराहा गया था.
इस फिल्म की सबसे खास बात इसके विजुअल एफेक्ट हैं. भारत में आज तक इस तरह के विजुअल एफेक्ट्स किसी भी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं. बाहुबली के इस दूसरे और आखिरी पार्ट के विजुअल एफ्ट्स की तुलना हॉलीवुड से हो रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)