Most Police Role in Bollywood: फिल्मी दुनिया में कई एक्टर्स को आपने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करते देखा होगा. इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान और रणवीर सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है. इनमें सबसे ज्यादा बार अजय देवगन ने पुलिस ऑफिसर का रोल किया और अभी भी उन्हें 'सिंघम' के लिए याद किया जाता है. इनकी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी अजय, रणवीर, अक्षय पुलिस ऑफिसर बनकर नजर आएंगे. लेकिन इनसे भी ज्यादा बार एक एक्टर ने पुलिस का रोल फिल्मों में किया है.
जी हां, एक ऐसा एक्टर जिसने बतौर पुलिस इंस्पेक्टर 10, 50 या 100 बार नहीं बल्कि 144 बार किया था. उस एक्टर का नाम जगदीश राज खुराना है जो आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है और फिल्मों में वो ज्यादातर पुलिस इंस्पेक्टर ही बनते थे.
कौन थे जगदीश राज खुराना?
साल 1928 को ब्रिटिश इंडिया को सरगोधा (अब पाकिस्तान में) में जन्में जगदीश राज खुराना पंजाबी परिवार को बिलॉन्ग करते थे. जगदीश खुराना को आपने ज्यादातर अमिताभ बच्चन की फिल्मों में देखा होगा. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 200 फिल्में कीं जिनमें से 144 फिल्मों में वो पुलिस इंस्पेक्टर बनकर आते थे.
फिल्मों में सबसे ज्यादा पुलिस ऑफिसर का रोल करने का जगदीश राज ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. ये रिकॉर्ड अभी तक कोई एक्टर तोड़ नहीं पाया है. बता दें, 28 जुलाई 2013 को 85 वर्ष की उम्र में जगदीश राज का निधन मुंबई में हो गया था.
जगदीश राज की फैमिली
जगदीश राज की बेटी अनीता राज ने 80's और 90's में कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है. अभी भी वो टीवी पर एक्टिव हैं और एक जमाना था जब उनकी खूबसूरती पर सभी फिदा था. जगदीश राज के बेटे बॉबी राज हैं जिनकी बेटी मालविका राज हैं. मालविका ने 'कभी खुशी कभी गम' (2001) में करीना कपूर के बचपन का रोल किया था. इसके बाद वो कुछ पंजाबी फिल्मों में भी नजर आईं. जगदीश राज फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rakesh Roshan की डायरेक्ट की हुई इन फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, OTT पर हैं अवेलेबल