Most Popular Hindi Female Film Star: हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपने टैलेंट के दमपर आज इंडस्ट्री में खास जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. वैसे काम तो सभी करती हैं लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस के काम सबसे अलग होते हैं. उन एक्ट्रेसेस को सभी पसंद करते हैं और अब उन्हें टॉप-10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल किया गया है. 


ऑरमैक्स मीडिया अक्सर टॉप 10 की लिस्ट शेयर करता रहता है. जिसमें टॉप एक्टर्स, एक्ट्रेसेस, फिल्म और एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई चीजें शामिल हैं. इस बार हिंदी फिल्मों की टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट जारी हुई है. 


कौन हैं हिंदी सिनेमा की टॉप-10 एक्ट्रेसेस?


ऑरमैक्स मीडिया के इंस्टाग्राम पर ये लिस्ट जारी की गई है जिसमें इंडस्ट्री की 10 एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर फीमेल हिंदी फिल्म्स स्टार्स मई 2024' बता दें, इसमें मई 2024 की ही लिस्ट है.




लिस्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट नंबर 1 एक्ट्रेसेस बन चुकी हैं.



  1. आलिया को इस लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन मिली है.

  2. दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं.

  3. तीसरे नंबर पर कृति सेनन हैं.

  4. चौथे नंबर पर कैटरीना कैफ, हैं

  5. पांचवे नंबर पर कियारा आडवाणी को स्थान मिला है.

  6. छठवें नंबर पर श्रद्धा कपूर हैं.

  7. वहीं  सातवें नंबर पर करीना कपूर ने जगह बनाई है

  8. आठवें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा जोनस ने पोजिशन हासिल की है

  9. नौवें नंबर पर दिशा पाटनी हैं

  10. वहीं दसवें नंबर पर अनुष्का शर्मा का नाम लिस्टेड है.


बता दें, आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में आए लगभग 12 साल हो गए हैं और इन सालों में आलिया इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई हैं. इन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हाईवे', 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'राजी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'रॉकी-रानी की प्रेम कहानी' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण ने जो दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में हैं उन्होंने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम जैसी सुपरहिट फिल्म से डेब्यू किया था.


यह भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' के फैंस होंगे निराश, 15 अगस्त को नहीं रिलीज हो पाएगी Allu Arjun की फिल्म, सामने आई बड़ी वजह