1975 में रिलीज हुई इस फिल्म ने रातों-रात बुलंदी पर पहुंचा दी थी इन तीन सितारों की किस्मत, कम बजट में बनी मूवी ने करोड़ों में की थी कमाई
Iconic Movies: कुछ फिल्मों एक्टर्स का करियर बना देती हैं तो कुछ उन्हें रातोंरात आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी मदर इंडिया. जिसने इसके स्टार्स को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.
Iconic Movies: कई क्लासिकल फिल्मों ने बॉलीवुड के कई सितारों को रातों रात स्टार बना दिया. इन्हीं में से एक है 'मदर इंडिया'. नारीवाद की नई लहर की शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने तीन पुरुषों को सुपरस्टार बना दिया था. जिसमें सुनील दत्त, राज कुमार और राजेंद्र कुमार जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. इस फिल्म में नरगिस ने लीड रोल प्ले किया था, लेकिन ये पहली बार था जब जवानी में कोई टॉप एक्ट्रेस दो बड़े बच्चों की मां के रूप में बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी. फिर जब ये फिल्म रिलीज हुई तो देश के साथ विदेशों में भी इसे खूब प्यार मिला.
60 लाख के बजट में बनी फिल्म ने की थी इतनी कमाई
मदर इंडिया 1957 में रिलीज हुई थी. मेहबूब खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1940 में रिलीज हुई फिल्म 'औरत' का रीमेक थी. जिसे इसकी ओरिजिनल फिल्म से ज्यादा प्यार मिला था. इस फिल्म को 60 लाख रुपए के बजट में तैयार किया गया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ये अपने समय की एक रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी.
नरगिस ने निभाया था लीड रोल
ये फिल्म पितृसत्तात्मकता के विचार के खिलाफ थी. जो नारीवाद को बताती एक ऐसी कहानी थी जो एक आम महिला की कहानी बताती है. इस फिल्म में नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. 'मदर इंडिया' की कहानी गरीबी से जूझ रही राधा (नरगिस) नाम की एक ग्रामीण महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति की अनुपस्थिति में अपने बेटों को पालने और सभी बाधाओं से जूझते हुए जीवनयापन करने के लिए संघर्ष करती है. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म का शीर्षक अमेरिकी लेखिका कैथरीन मेयो की 1927 की विवादास्पद किताब मदर इंडिया का मुकाबला करने के लिए चुना गया था, जिसमें भारतीय संस्कृति की निंदा की गई थी.