बॉलीवुड के लवर ब्वॉय रणबीर कपूर इंडस्ट्री में आने के बाद फिलहाल अपने तीसरे प्यार आलिया भट्ट के साथ हैं. दोनों डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी लीड जोड़ी के तौर पर काम कर रहे हैं. इंडस्ट्री में चल रही चर्चाओं के बीच अब फैंस को इंतजार है कि कब दोनों शादी के बंधन में बंधने का ऐलान करेंगे. मगर क्या यह इतना आसान होगा, लगता तो नहीं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों और ऐसा क्या होने वाला है!
दरअसल रणबीर कपूर हमेशा मम्मीज ब्वॉय रहे हैं. परवरिश हो या पढ़ाई, प्यार हो या कमाई, हर मामले में मां की सलाह बिना उनका गुजारा नहीं होता. पुराना वक्त पलटकर भी देख लें तो दीपिका पादुकोण हों या कैटरीना कैफ, दोनों की तारिकाओं के साथ उनके लव एंगल को मिंगल से सिंगल बनाने में मां नीतू कपूर का कड़ा दखल माना गया है.
खुद इंडस्ट्री के लोग यह कबूल करते हैं कि ऋषि कपूर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ पति पाने वाली नीतू खुद अपने बेटे की च्वाइस पर भरोसा नहीं कर पातीं. यही वजह रही है कि उनके ब्रेकअप के बाद आई कुछ मीडिया रिपोर्ट में साफ कहा गया कि नीतू ने लगभग पक्के हो चुके दोनों दीपिका-कैट के रिश्ते को ऐन वक्त पर नकार दिया.
हालांकि गॉसिप ग्राउंड पर इसे नीतू के इनकार से अधिक रणबीर के धोखे के तौर पर अधिक चर्चा मिली. ऐसी ही एक रिपोर्ट कहा गया था कि नीतू ने बेटे को यह सलाह देते हुए चेतावनी दी थी कि ये लड़की उनके लिए सही नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू का यह इशारा दीपिका और कैट दोनों के लिए था. नीतू ने दोनों रिश्ते टूटने पर कहा था कि रणबीर बेहद भोले हैं, किसी को न नहीं कह पाते हैं, यही बात उन्हें उनके रिलेशन में परेशान करती है. ऐसे कमेंट्स के बाद फैंस को डर है कि रणबीर की आलिया भट्ट के साथ चल रही मौजूदा केमेस्ट्री में रणबीर की हिस्ट्री न हावी हो जाए. कहीं मां नीतू ने आलिया के मामले में भी ब्रह्मास्त्र चलाया तो एक बार फिर रणबीर भोले और आलिया अकेली हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें
जब Raj Babbar ने कर दिया था शादी से इनकार तो मायूस Rekha ने सड़कों पर लगा दी थी नंगे पांव दौड़
Rekha की वजह से हुआ था Akshay Kumar और Raveena Tandon का ब्रेकअप, जानिए आखिर क्या था माजरा?