नवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं. इनमें वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर का नाम भी शामिल है. नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बेटे रणबीर कपूर मां शेरावाली का भजन गाते नज़र आ रहे हैं. नीतू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जय माता दी.






नीतू ने जो वीडियो शेयर किया है वो फिल्म 'रॉकस्टार' का है जो कि 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म के एक सीक्वेंस में रणबीर जागरण में परफॉर्म करते हुए मातारानी के भजन गाते दिखे थे. नीतू द्वारा शेयर किए इस वीडियो को फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. केवल दो घंटे में ही इसे 80,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. वीडियो देखकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.


अनुष्का शर्मा, करिश्मा कपूर, नीना गुप्ता से लेकर अभिषेक बच्चन तक ने वीडियो को लाइक किया. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी हाथ जोड़ते हुए इमोजी शेयर किया.


बात करें रणबीर की फिल्म 'रॉकस्टार' की तो इसमें उनकी परफॉरमेंस को काफी सराहा गया था. फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली थे और नर्गिस फखरी ने इसके जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. रणबीर के पास इस समय दो फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक फिल्म 'ब्रहमास्त्र' है जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे जबकि दूसरी फिल्म का नाम 'शमशेरा' है जिसमें उनके अपोजिट वाणी कपूर होंगी. इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है.
रणबीर 28 सितंबर को 38 साल के हुए हैं. उनके जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन्हें शेयर करते हुए लिखा था, हैप्पी बर्थ-डे 8. रणबीर नंबर 8 को अपना लकी नंबर मानते हैं.