प्रियंका चोपड़ा 'बेवॉच' का सबसे अच्छा हिस्सा: प्रियंका की मां
मुंबई: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु का कहना है कि फिल्म 'बेवॉच' के ट्रेलर में उनकी बेटी का होना एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी का हिस्सा है, क्योंकि निर्माता इसे बेहतर बनाना चाहते हैं. हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ के ट्रेलर में प्रियंका सिर्फ एक दृश्य में दिखाई दीं हैं. इसमें ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.
प्रियंका की मौजूदगी को सही ठहराते हुए मधु ने कहा, "यह उनकी रणनीति है. वह फिल्म के सबसे अच्छे हिस्से को बाहर रखना नहीं चाहते थे और प्रियंका फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा हैं. प्रियंका फिल्म की मुख्य विलेन हैं और यह शानदार भूमिका है."
फिल्म में प्रियंका नकारात्मक भूमिका में हैं. उनकी मां ने बताया कि प्रियंका की नकारात्मक भूमिका की खबर से वह परेशान नहीं थीं. उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह रही कि वह कुछ गलत नहीं कर सकती, लेकिन वह कुछ बेकार नहीं करेगी, मैं इसकी गारंटी ले सकती हूं."