कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच, बहुत से लोगों को अपने प्रियजनों के साथ बिताए गए पलों का महत्व पता चल रहा है और एक्ट्रेस सोहा अली खान भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रही हैं. महामारी के बीच सोहा अपनी मां शर्मिला टैगोर से दूर हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपने प्रियजनों के महत्व का पता चल रहा है. 


सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह मदर्स डे (9 मई) के मौके पर वह वर्चुअली एक चैरिटी इवेंट को होस्ट करेंगी और इसमें उनके समर्थन के लिए उनकी मां शर्मिला टैगोर भी शामिल होंगी. मिड-डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने उन्हें प्रियजनों के महत्व को सिखाया है और ये भी समझाया है कि लाइफ में सबसे जरूरी क्या है. उन्होंने खुलासा किया कि मदर्स डे पर वह पर्सनल वार्ड्रोब आइटम की निलामी करेंगी. 


'पटौदी ट्रस्ट' और 'वर्ल्ड फोर ऑल' में जाएगा पैसा


सोहा अली खान ने कहा कि वह और उनकी मां चैरिटी और फंड इकट्ठा करने के लिए अपने पर्सनल वॉर्डरोब के सामान की नीलामी करेंगी. ये फंड 'पटौदी ट्रस्ट' के साथ-साथ 'वर्ल्ड फोर ऑल' एनजीओ को जाएगा जोकि एनिमल वेलफेयर को सपोर्ट करता है और कोरोना वायरस महामारी के बीच भी इसी के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये इवेंट चैरिटी को सपोर्ट करने के साथ पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगा. 


पर्यावरण को होगा फायदा


सोहा अली खान ने कहा, "चैरिटी के लिए धन जुटाने के अलावा, जब लोग नव-निर्मित टुकड़ों पर प्री-लव्ड पीस खरीदते हैं, तो यह पर्यावरण के लिए फायदेमंद होता है.  हमारे कंबाइड पीसेज से लगभग 8,46,527.92 लीटर पानी और 2,070.6 किलो कार्बन की बचत होगी."






इनाया के साथ बिता रही हैं वक्त


बता दें कि सोहा अपनी बेटी इनाया के साथ घर पर समय बिता रही हैं. हाल ही में, उन्होंने इनाया का एक सुंदर वीडियो भी शेयर किया था, जोकि सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.  


ये भी पढ़ें-


श्वेता तिवारी के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे पति अभिनव कोहली, बच्चा अकेला छोड़कर केपटाउन जाने का लगाया आरोप


पति की मदद लेने से राखी सावंत ने कर दिया था इनकार, बोलीं- मां की सर्जरी के बाद करण जौहर पूछ रहे थे हाल