फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी मां और बेटे की जोड़ियां हैं जो लोगों के मिसाल हैं. एक ऐसी ही जोड़ी है रणबीर कपूर और नीतू सिंह की. हाल ही में रणबीर के पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ है और इस मुश्किल घड़ी में वो अपनी मम्मी नीतू और परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. रणबीर कपूर हमेशा ये कहते रहे हैं कि वो अपनी मम्मी नीतू कपूर के बहुत क्लोज हैं.


यहां तक कि वो अपने पिता से बात करने के लिए भी मम्मी का ही सहारा लेते थे. खुद ऋषि कपूर ने भी कहते थे कि उनका रिश्ता उनके बच्चों के साथ बहुत दोस्ताना नहीं रहा. हालांकि कैंसर के इलाज के दौरान ऋषि और रणबीर एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे और उन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड आलिया को भी बड़े प्यार से स्वीकारा लिया था. मदर्स डे के मौके पर हम आपको रणबीर और नीतू के खूबसूरत रिश्ते से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें बताने जा रहे हैं.


मम्माज बॉय हैं रणबीर


रणबीर कपूर की जिंदगी में उनकी मां नीतू कपूर की बहुत खास जगह है. रणबीर अक्सर कहते हैं कि वो एक मम्माज बॉय हैं और वो किसी भी कीमत पर उन्हें नाराज नहीं करना चाहते. खुद नीतू कपूर ने एक बार कहा था कि वो रणबीर कपूर बेहद शर्मिले और सॉफ्ट दिल के इंसान हैं वो कभी किसी को नाराज नहीं करना कर सकते. उनके लिए ये बड़ा मुश्किल हो जाता है जब वो जाने-अनजाने किसी का दिल दुखा देते हैं.



किसे ज्यादा प्यार करती हैं नीतू?


नीतू कपूर और ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी और बेटा रणबीर कपूर. एक इंटरव्यू में नीतू ने बताया था कि रणबीर अक्सर उनसे पूछते हैं कि वो ज्यादा प्यार किसे करती हैं, बेटी को या उन्हें? इस पर नीतू बस यही कहती हैं कि वो तुमसे दो साल पहले इस दुनिया में इसलिए मैं उसे दो साल ज्यादा समय से उसे प्यार करती हूं.


रणबीर की लव लाइफ में है नीतू का दखल


अक्सर मीडिया में ये खबरें आती रहती हैं कि रणबीर कपूर के कई ब्रेकअप सिर्फ इसलिए हुए क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड्स मम्मी नीतू को पसंद नहीं थी. हालांकि रणबीर कपूर हमेशा ये कहते रहे हैं कि उनके रिश्तों के टूटने के पीछे उनकी मम्मी वजह नहीं रही. जब दीपिका संग रणबीर का ब्रेकअप हुआ था, तब खूब सुर्खियों बनी थी कि नीतू कपूर को दीपिका बिल्कुल पसंद नहीं थी, इसलिए दोनों अलग हुए. ठीक ऐसी ही खबरें उस दौरान भी सामने आईं थी जब रणबीर कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे. नीतू कपूर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए उसमें से कैटरीना कैफ को क्रॉप कर दिया था. तब भी खबरों ने तूल पकड़ी थी कि नीतू इन दोनों के रिश्ते को लेकर खुश नहीं हैं.



आलिया को मिली फैमिली में एंट्री


रणबीर की सभी गर्लफ्रेंड्स में सिर्फ आलिया भट्ट ही ऐसी हैं जिसका स्वागत कपूर परिवार ने इतने खुले दिल से किया है. नीतू कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे के पोस्ट्स पर लाइक्स और कमेंट्स करते भी दिखते हैं. वहीं, जब परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा था और ऋषि कपूर कैंसर से लड़ रहे थे उस दौरान भी आलिया परिवार के साथ खड़ी नजर आईं थी.