मदर्स डे स्पेशल : फिल्मी गाने, वीडियो और कविताओं के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने किया मां को याद
![मदर्स डे स्पेशल : फिल्मी गाने, वीडियो और कविताओं के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने किया मां को याद Mothers Day Special Social Media Users Remember Their Mothers मदर्स डे स्पेशल : फिल्मी गाने, वीडियो और कविताओं के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने किया मां को याद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/14211444/Nirupa-Rao.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : आज मदर्स डे है. इस दिन को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई सारे संदेश लोग पोस्ट कर रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स तस्वीरों, वीडियो और कविताओं के जरिए मां को याद कर रहे हैं. ट्विटर पर आज #MothersDay ट्रेंड करता रहा. इस हैशटैग के साथ कई सारे शानदार ट्वीट किए गए जिन्हें काफी लोगों ने रिट्वीट किया.
ट्विटर हैंडल @haris_016 से निरूपा रॉय पर फिल्माया गया गाना 'तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है...' ट्वीट किया गया. यह गाना कई सारे ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है. आपको बता दें कि ऐसी धारणा है कि निरूपा रॉय बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा मां हैं. कई सारी फिल्मों में वो मां का किरदार निभा चुकी हैं.
When Everyone is Busy judging u..She is The one who Thinks Of u and Ur Future way More than A Father Does ❤ #MothersDay pic.twitter.com/Nj48zMyTVb
— HAR1S (@haris_016) May 14, 2017
'इतवार छोटा पड़ गया' नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'दुनिया की माँओं और माँओं की दुनिया को सलाम। माँ पर 11 शेर के इस अनूठे वीडियो में..'
दुनिया की माँओं और माँओं की दुनिया को सलाम।🙏 माँ पर 11शेर के इस अनूठे वीडियो में #MothersDay #Kavya #Shair @pratapsomvanshi pic.twitter.com/P8yY30i02F — इतवार छोटा पड़ गया (@gazalshayri) May 14, 2017
वहीं UNICEF ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को काफी लोगों ने रिट्वीट किया है.
.@UNICEF celebrates #MothersDay every day because #EarlyMomentsMatter for the #globalgoals pic.twitter.com/AW1hTUBqKK
— United Nations (@UN) May 13, 2017
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)