नई दिल्ली : आज मदर्स डे है. इस दिन को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई सारे संदेश लोग पोस्ट कर रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स तस्वीरों, वीडियो और कविताओं के जरिए मां को याद कर रहे हैं. ट्विटर पर आज #MothersDay ट्रेंड करता रहा. इस हैशटैग के साथ कई सारे शानदार ट्वीट किए गए जिन्हें काफी लोगों ने रिट्वीट किया.


ट्विटर हैंडल @haris_016 से निरूपा रॉय पर फिल्माया गया गाना 'तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है...' ट्वीट किया गया. यह गाना कई सारे ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है. आपको बता दें कि ऐसी धारणा है कि निरूपा रॉय बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा मां हैं. कई सारी फिल्मों में वो मां का किरदार निभा चुकी हैं.






'इतवार छोटा पड़ गया'‏ नामक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'दुनिया की माँओं और माँओं की दुनिया को सलाम। माँ पर 11 शेर के इस अनूठे वीडियो में..'





वहीं UNICEF ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को काफी लोगों ने रिट्वीट किया है.