Mouni Roy Wedding: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. गुरुवार को दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए. मौनी और सूरज ने गुरुवार की सुबह मलयालमी और शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से धूमधाम से शादी की. मौनी के बंगाली रीति-रिवाज से हुई शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक रस्म होती है उस समय मौनी काफी डर रही थीं. उन्हें डर था कि कहीं वह गिर ना जाए. मौनी का डरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मौनी ने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुल्हन को मंडप तक लाने का एक रस्म होता है जिसे शुभो दृष्टि सेरेमनी कहते हैं. इसमें दुल्हन पिढी पर बैठकर आती हैं. इस रस्म में दुल्हन को लकड़ी के एक स्टूल पर बिठाया जाता है और तीनों तरफ से उनके भाई इसे उठाते हैं और दुल्हन को मंडप पर लेकर आते हैं. इस दौरान मौनी ने सूरज से अपना चेहरा छुपाने के लिए हाथ में पत्ते पकड़े हुए थे.






Animated Web Series: एनिमेटेड मूवीज के हैं शौकीन तो इस वीकेंड जरूर देखें ये पैसा वसूल सीरीज


मौनी को था इस बात का डर
इस सेरेमनी के दौरान मौनी काफी डर गई थीं क्योंकि उन्हे लग रहा था कि कहीं वह पिढी से गिर ना जाएं. हालांकि उनके दोस्तों और भाई से इसे अच्छी तरह से पकड़ा हुआ था. फिर भी वायरल हो रहे वीडियो में सुनाई दे रहा है कि मौनी लोगों को उनकी मदद करने के लिए बुला रही हैं. वीडियो में मौनी कहती हैं कि मंडप के चारों तरफ सिर्फ एक चक्कर काफी है. मगर उनके दोस्त नहीं मानते हैं और कहते हैं कि वह सात चक्कर लगाएंगे.






Movies and Web Series in February: फरवरी में लगेगा मूवी मेला, Taapsee Pannu की Loop Lapeta से लेकर Deepika की Gehraiyaan तक होगी रिलीज


मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. मौनी ने गुरुवार की सुबह सूरज के साथ पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उसके बाद वह शादी की तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.