Mouni Roy Trolled: बॉलीवुड और टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं. वह अक्सर कभी अकेले तो कभी पति सूरज नांबियार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज यानी 27 जनवरी को मौनी पति सूरज के साथ शादी की पहली सालगिरह एंजॉय कर रही हैं. इस बीच एक फोटो की वजह से नेटिजेंस मौनी रॉय को जमकर ट्रोल रहे हैं.


मौनी रॉय ने पति संग दिया पोज


मौनी राय ने गुरुवार एक फोटो पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह पति सूरज नांबियार के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि मौनी पति सूरज की गोद में बैठकर कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. मौनी के इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.






नेटिजेंस ने मौनी रॉय को किया ट्रोल


सूरज नांबियार और मौनी रॉय की तस्वीर पर कमेंट करते एक यूजर ने लिखा, 'बेचारे की टांगे टूट रही है'. दूसरे ने कमेंट किया, 'और कोई जगह नहीं मिली बैठने को'. वहीं एक और यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा,'कहां पर बैठी हो'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या है ये'. इस तरह कमेंट सेक्शन में लोग मौनी रॉय के मजे ले रहे हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर लोग मौनी रॉय को अलग अलग वजहों के चलते ट्रोल कर चुके हैं.




कपल ने पिछले साल रचाई थी शादी


मौनी रॉय सूरज नांबियार ने पिछले साल 27 जनवरी को अपने दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल डेट किया था. सूरज एक बड़े बिजनेसमैन हैं, जिनकी मौनी रॉय से मुलाकात दुबई में हुई थी. कपल ने मलयाली और फिर बंगाली रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो पिछली बार मौनी रॉय को सुपरहिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था. फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt On Pathaan: 'प्यार हमेशा जीतता है', आलिया भट्ट का बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया रिएक्शन, 'पठान' की सक्सेस को किया एंजॉय