Brahmastra Trailer: 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुईं मौनी रॉय, फैंस ने बताया 'Wanda' की सस्ती कॉपी
Brahmastra Trailer: फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस मौनी रॉय को उनके लुक को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ब्रह्मास्त्र ट्रेलर में मौनी रॉय के लुक पर बहुत सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें मार्वल सीरीज के दमदार कैरेक्टर 'वांडा मैक्सीमौफ' (Wanda Maximoff) की सस्ती कॉपी बताया जा रहा है. जिसकी वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. मालूम हो कि मौनी रॉय फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक खलनायिका का किरदार अदा कर रही हैं.
मौनी रॉय को बताया 'वांडा' की सस्ती कॉपी
बुधवार को आयान मुखर्जी की बहुचर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज हुआ, उसके बाद ही यह ट्रेलर हर तरफ यह सुर्खियां बटोरने लगा. कई फैन्स ब्रह्मास्त्र के इस ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं, तो कई अन्य फैन्स इस ट्रेलर ने में मौनी रॉय के किरदार को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में मौनी का लुक हूबहूब मशहूर हॉलीवुड सीरीज मार्वल के किरदार 'स्कारलेट विच उर्फ वांडा मैक्सीमौफ' की तरह दिख रहा है. बस फिर क्या था, मौनी ट्रोलर के निशाने पर आ गई. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि कभी तो खुद का करो कुछ अलग, यहां पे सस्ता कॉपी.
कभी तो खुद का करो कुछ अलग ,यहां पे भी कॉपी 🙄🧐 सस्ता #ScarletWitch#MouniRoy #Wanda #BrahmastraTrailer #aviparihar1 #MultiverseOfMadness pic.twitter.com/XJ2A3zJ8XK
— Shakti Singh Parihar (@aviparihar1) June 14, 2022
Presenting Mouni Roy as Scarlet Witch/Wanda in Brahmāstra 😂😂😂🤣🤣🤣 SAME 2 SAME #Brahmastra #MouniRoy #ScarletWitch #BrahmastraTrailer #Bramhastra #MouniRoy pic.twitter.com/LMQXYpeF0f
— Sunny 🇮🇳 (@its_me_sunny_00) June 15, 2022
बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं मौनी
इसके अलावा एक अन्यू यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि यहां देखिए आप सब के लिए पेश है मौनी रॉय (Mouni Roy) स्कारलेट विच (वांडा) ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Trailer) में एकदम सेम. दूसरे अन्य यूजर्स ने तो हद ही कर दी जब उन्होंने मौनी रॉय को वांडा का सबसे सस्ता वर्जन बता दिया, उन्होंने लिखा कि बॉलीवुड ने केवल वांडा को कॉपी किया है. बहुत बेकार लग हैं मौनी रॉय वांडा जैसे लुक में. ऐसे तमाम ट्वीट के जरिए मौनी रॉय को ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
... Mouni Roy is Just a Cheaper Version Of Wanda ...lol... Bollywood Just Copied Wanda.(Scarlett Witch)..😂😂😂 ,Bahut Bekaar lag Rahi Hai Mouni Roy Wanda Jaise Look Me...😂😂. 😂😂😂 pic.twitter.com/JlhPwm3WNy
— 🦸 Superman..🦸 (@the_super__man) May 31, 2022
Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के रोमांस का चला जादू, धांसू एक्शन रोंगटे कर देगा खड़े