नई दिल्ली: टीवी से बॉलीवुड में अपना कदम जमाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों विवादों में हैं. फिल्म बोले चूड़िया के मेकर्स ने उन पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है. मेकर्स का आरोप है कि ये अभिनेत्री समय से रीडिंग सेशन में भी नहीं पहुंचती थीं. इस वजह से मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया है.


आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की घोषणा हुई थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मौनी रॉय को कास्ट किया गया था. इस फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था. अब मौनी रॉय इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.



'बोले चूड़ियां' के मेकर्स का कहना है मौनी रॉय डेट्स को लेकर परेशान कर रही हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है, ''हममें से किसी ने भी मौनी के साथ गलत बर्ताव नहीं किया है. मौनी रॉय स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए दिए गए समय से 3 घंटे देरी से पहुंची थीं. मौनी रॉय का बर्ताव गैर-जिम्मेदाराना रहा हैं.''


मौनी रॉय के प्रवक्ता ने उन पर लगाए सभी आरापों से इंकार किया है. एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा, ''मौनी रॉय ने इससे पहले कई फिल्में की हैं और लोगों ने प्रोफेशनल व्यवहार को सराहा है. मेकर्स का आरोप है कि मौनी रॉय अनप्रोफेशनल हैं लेकिन हमारे पास बहुत सारे मेल और मैसेज हैं जो सब साबित कर देंगे. इसे शेयर करने में हमें कोईआपत्ति नहीं है. हमें ज्यादा कुछ नहीं कहना है.''


आपको बता दें कि मौनी फिल्म ब्रहमास्त्र में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को इसी साल रिलीज होगी.


इसके अलावा फिल्म 'मेड इन चाइना' में भी मौनी रॉय अहम किरदार में हैं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव हैं. ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.