मुम्बई : जल्द रिलीज होने जा रही अपनी अगली फिल्म 'मेड इन चाइना' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचने से चंद मिनट पहले ही मौनी रॉय की कार आज एक ऐसे हादसे का शिकार हो गई. हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी.


बुधवार करीब सुबह 11.00 बजे जुहू सिग्नल से पहले रुस्तमजी की बिल्डिंग के पास से मौनी रॉय की कार गुजर रही थी. इसी दौरानउनकी मर्सिडीज बेन्ज कार के सनरूफ पर एक बड़ा से पत्थर आकर गिरा, जिससे मौनी रॉय की कार बुरी तरह से डैमेज हो गयी. बता दें अंधेरी पश्चिम के इलाके में मेट्रो लाइन का काम चल रहा है और इसी से संबंधित एक पिलर के निर्माण के दौरान ही एक बड़ा-सा पत्थर मौनी की मर्सिडीज कार पर गिरा.





इस घटना को लेकर जब मौनी की मैनेजर ईशा से एबीपी न्यूज़ ने‌ संपर्क किया, तो उन्होंने बताया, "पत्थर के गिरते ही हमें समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ है. पत्थर कार की सनरूफ पर गिरा और गनीमत है सनरूफ के नीचे लगे शेडर की वजह से पत्थर कांच को तोड़ते हुए अंदर नहीं आया, वर्ना कुछ भी हो सकता था." इस हादसे के वक्त कार में मौनी रॉय, उनकी मैनजर ईशा और साथ ही एक एटेंडेंट भी था.


ईशा ने बताया कि पत्थर के गिरते ही हड़बड़ाहट में सभी कार से बाहर आ गये. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि उस वक्त मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद साइट सुपरवाइजर ने इस हादसे के लिए मौनी रॉय से फौरन माफी मांग ली.


उल्लेखनीय है कि इस हादसे के सहम गयीं मौनी रॉय ने खुद ही इस हादसे के बाद का और अपनी डैमज हुई कार का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए मुम्बई मेट्रो के निर्माणधीन काम में हो रही इस तरह की लापरवाही पर सवाल उठाया है.