Brahmastra में रणबीर-आलिया से ज्यादा हो रही मौनी रॉय की एक्टिंग की तारीफ, कहा- 'सोचा नहीं था कि...'
Brahmastra: एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी हालिया रिलीज ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस नंबर्स के अलावा फिल्म में काम की भी जमकर तारीफ हो रही है.
![Brahmastra में रणबीर-आलिया से ज्यादा हो रही मौनी रॉय की एक्टिंग की तारीफ, कहा- 'सोचा नहीं था कि...' Mouni Roy on overshadowing Ranbir Kapoor and Alia Bhatt in Brahmastra I cannot even imagine Brahmastra में रणबीर-आलिया से ज्यादा हो रही मौनी रॉय की एक्टिंग की तारीफ, कहा- 'सोचा नहीं था कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/9f397ac93949c1d7726d420dc132f5d21663227102508368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra: एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी हालिया रिलीज ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस नंबर्स के अलावा फिल्म में काम की भी जमकर तारीफ हो रही है. निर्देशक अयान मुखर्जी की काल्पनिक महाकाव्य 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी के किरदार की जमकर तारीफें हो रही है और इस बात से एक्ट्रेस काफी खुश हैं.
फिल्म में मौनी रॉय के अभिनय की तारीफ रणबीर और आलिया से भी ज्यादा हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके किरदार के आगे रणबीर-आलिया भी कमजोर लग रहे हैं. अब फिल्म के कलाकारों में बड़े नामों को 'ओवरशैड' करने के को लेकर मौनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे हैं, और इसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और शाहरुख खान जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
पिंकविला के साथ बातचीत में, जब उनसे पूछा गया कि वह फिल्म के लीड एक्टर्स से ज्यादा प्रभावशाली एक्टर्स को ओवरशे. मौनी ने कहा, 'मैं रणबीर-आलिया की सबसे बड़ी फैन हूं. उन दोनों के साथ काम करना एक परम आनंद था. नहीं, सच कहूं तो मैं इस तरह के विचार की कल्पना भी नहीं कर सकती. मुझे सच में लगता है कि ये दोनों पर्दे पर आग की तरह हैं. वे महान, विनम्र, दयालु, अच्छे इंसान हैं."
View this post on Instagram
उन्होंने जारी रखा, “वे बहुत समर्पित हैं. वे सेट नहीं छोड़ते थे, वे हमेशा मौजूद रहते थे - सभी स्टेप्स के लिए, सभी रिहर्सल्स के लिए, सभी लाइटिंग की व्यवस्था के लिए. जब मैंने उन्हें इस तरह देखा है, और जिस तरह का काम उन दोनों ने फिल्म में किया है, मुझे लगता है कि वे एक साथ जादू हैं. तो, आप गलत व्यक्ति से यह सवाल पूछ रहे हैं."
यहां बता दें कि ब्रह्मास्त्र को आलोचकों से मिश्रित समीक्षा मिली है. जहां कुछ ने फिल्म की महत्वाकांक्षा की प्रशंसा की है, वहीं अन्य ने इसके डायलॉग्स और वीक राइटिंग की आलोचना की है, खासकर जब आलिया भट्ट के कैरेक्टर की बात आती है. निर्देशक अयान मुखर्जी ने एक साक्षात्कार में बताया कि वह प्रशंसकों की प्रतिक्रिया को ध्यान से सुन रहे हैं, और वह प्रतिक्रिया को भविष्य की फिल्मों में शामिल करेंगे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें 2025 के अंत तक दूसरी किस्त जारी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)