बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी रूटीन लाइफ से अवगत करवाती रहती हैं. मौनी रॉय का मानना है कि भागवत गीता को पूरे भारत के अकादमिक पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'भगवद गीता' की तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने 'हरे कृष्णा' भी लिखा है.


मौनी रॉय का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हिंदू धर्मग्रंथ की ओर रुख किया और अपने कोर वेल्यू की खोज की. उनका मानना है कि इसे स्कूल स्तर पर विकसित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,"मैंने बचपन में भागवत गीता का सार पढ़ा था, लेकिन अब तक इसे नहीं समझा. देखिए, मेरे एक मित्र ने भागवत गीता पढ़ना शुरू किया और मैं भी उस क्लास में शामिल हो गई."


स्कूल का सिलेबस का हिस्सा हो 'भगवद गीता'


मौनी रॉय ने आगे कहा,"यह लॉकडाउन से पहले की बात है. लेकिन मैं बिजी कार्यक्रम के कारण कई क्लास में नहीं जा पाई. लेकिन लॉकडाउन के दौरान, मैं बहुत धार्मिक हो गई. मुझे लगता है कि यह हमारे स्कूल के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा होना चाहिए. मुझे वास्तव में लगता है कि यह एक धार्मिक पुस्तक से अधिक है. अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है, तो गीता में इसका जवाब है."


यहां देखिए मौनी रॉय की इंस्टा स्टोरी-



मनोरंजन क्षेत्र भी अपनाए गीता


यह पूछे जाने पर कि क्या मनोरंजन क्षेत्र को गीता की शिक्षाओं को अपनाने की आवश्यकता है, उन्होंने जवाब दिया, "गीता की आवश्यकता केवल भारत या बॉलीवुड या स्कूल में नहीं है. भारत में, यह परिवारों में रूढ़िवादी विचार प्रक्रिया को बदल सकता है."


वेदों और उपनिषद का देश भारत


"हम सचमुच अज्ञानता में रहते हैं, और हम वास्तव में वेदों और उपनिषद के देश से आते हैं, फिर भी हम कुछ नहीं करते हैं. हम एक सोने की खान पर बैठे हैं. मनोरंजन उद्योग एक तनावपूर्ण जगह है. आपके पास शनिवार और रविवार की अवधारणा नहीं है, 9 से 5 की नौकरी का विकल्प नहीं है और हमें लगातार अपने दिमाग और विचारों का प्रयोग करना होता है."


ये भी पढ़ें-


Thalaivi Trailer: मुंबई और चेन्नई में होगा फिल्म 'थलाइवी' का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च, कंगना रनौत होंगी मौजूद


Beach लाइफ को खूब मिस कर रही हैं सैयामी खेर, शेयर की ये तस्वीर