नई दिल्ली: 'गोल्ड' के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रख चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना है कि आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद मौनी को जैसे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मिल गई है. आरएसएच ग्लोबल की नई ब्रांड एंबेसडर नियुक्त हुईं मौनी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैं उनके (अमिताभ) साथ शूटिंग करने के बाद खुशी से मर सकती हूं. फिल्म में उनके साथ काम करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता."
रणवीर सिंह की हल्दी की Inside Photos आईं सामने, यहां देखिए
मौनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार अमिताभ के साथ काम कर रही हैं. वहीं उनके करियार की ये दूसरी फिल्म है. अमिताभ द्वारा फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई सलाह देने के बारे में पूछे जाने पर मौनी ने बताया, "नहीं उन्होंने कोई खास सलाह नहीं दी क्योंकि अयान (मुखर्जी) सेट पर थे लेकिन बिग के साथ काम करते हुए मैं ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी."
In Pics: अंबानी के घर बेटी की शादी की रस्में शुरू, बड़े-बड़े हीरों की ज्वैलरी से सजी ईशा और मां नीता
मौनी ने कहा, "मैं उनके चेहरे को देखते हुए सोच रही थी कि भगवान ने क्या मौका दिया है क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वे दिग्गज हैं, इसलिए उनके साथ काम के दौरान खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही थी." करण जौहर द्वारा निर्मित 'ब्रह्मास्त्र' क्रिसमस 2019 को रिलीज होगी.