Moushami Chatterjee Unknown Facts: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में मौसमी चटर्जी का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है. उन्होंने अपनी अदाकारी से न सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई, बल्कि बंगाली सिनेमा में भी गहरी छाप छोड़ी. साल 1967 में बंगाली फिल्म 'बालिका वधू' से उन्होंने एक्टिंग  की दुनिया में कदम रखा था. उनके जन्मदिन पर आइए आपको अभिनेत्री से जुड़ी खास बातों से रूबरू कराते हैं.


बेहद कम उम्र में हुई शादी


मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल 1948 के दिन कोलकाता में हुआ था. उनके पिता फौज में थे. वहीं, उनके दादा जज रह चुके थे. मौसमी की शादी बहुत कम उम्र में ही जयंत मुखर्जी से हो गई थी. जब उन्होंने सात फेरे लिए, तब वह 10वीं में पढ़ रही थीं. बताया जाता है कि एक रिश्तेदार की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए उनकी शादी कर दी गई थी. बहुत कम लोगों को ही यह मालूम होगा कि शादी के बाद ही मौसमी ने अपने करियर की शुरुआत की. उस जमाने के हिसाब से यह बेहद बड़ी बात थी.


इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू


साल 1972 में मौसमी ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म का नाम 'अनुराग' था. इसके बाद उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. वह 'अंगूर', 'मंजिल' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आईं. 70 के दशक के कई बड़े सितारों राजेश खन्ना, संजीव कुमार और विनोद मेहरा के साथ उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया.


बेहद खास है मौसमी की यह बात


मौसमी चटर्जी उस जमाने में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियों में वह छठे नंबर पर थीं. आपको हैरानी होगी कि वह इमोशनल सीन को बिना ग्लिसरीन के बेहद आसानी से करती थीं. इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि वह बिना ग्लिसरीन के सीन में रोती थीं, क्योंकि वह हमेशा कहानी में गहराई से डूब जाती थीं.


जब प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ हादसा


एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान हुए हादसे के बारे में बताया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, 'रोटी कपड़ा और मकान' की शूटिंग के दौरान वह गर्भवती थीं. फिल्म में उन्हें रेप सीन शूट करना था. उस दौरान वह गिर गईं, जिसकी वजह से उन्हें ब्लिडिंग होने लगी. हालांकि, उनकी किस्मत अच्छी थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी वजह से उनके बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ.


आज भी इस गम से जूझ रहीं एक्ट्रेस


मौसमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शादी के बाद उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया. पहली बेटी का नाम पायल और दूसरी का नाम मेघा है. हालांकि, पायल अब इस दुनिया में नहीं हैं. काफी समय तक गंभीर बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया. कहा जाता है कि बेटी की मौत से एक्ट्रेस को गहरा सदमा पहुंचा. आज भी वह इस गम से उबर नहीं पाई हैं.


Dil Se की शूटिंग के दौरान बस के फ्लोर पर सो जाते थे Shah Rukh Khan, तिग्मांशु धूलिया ने SRK को लेकर किया ये खुलासा