Moushumi Chatterjee Journey: 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में कई स्टार्स ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश की. उस दौर में कई सुपरस्टार निकले. आज हम आपको उस दौर की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेसेस में से एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बात कर कर रहे हैं एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की. मौसमी चटर्जी ने इंडस्ट्री में शादी के बाद एंट्री ली थी और अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया था. 


एक्ट्रेस को अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर पहचान मिली. उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और विनोद मेहरा  संग काम किया. 


शादी के बाद इंडस्ट्री में रखा कदम


बता दें कि मौसमी की शादी काफी यंग एज में हो गई थी. जब वो 17 साल की थी तब उन्होंने पहले बच्चे को जन्म भी दे दिया था. अपने पति जयंत मुखर्जी और ससुर के सपोर्ट की वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. जयंत मुखर्जी पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूर, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हेमंत कुमार के बेटे हैं. 


मौसमी चटर्जी का सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा. मौसमी ने लेहरें रेट्रो से बातचीत में बताया था कि राजेश खन्ना ने एक बार उनके बच्चे को लेकर काफी अटपटा सा सवाल किया था, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया था.


राजेश खन्ना संग हुई थी ऐसी बात


मौसमी ने बताया- जब मैं प्रेग्नेंट थी तो राजेश खन्ना ने पूछा था कि क्या ये बच्चा विनोद मेहरा का है? उनकी ये बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई थी और मैंने तुरंत पलटकर पूछा कि क्या डिंपल कपाड़िया के दोनों बच्चे आपसे हैं या ऋषि कपूर के हैं? ये सुनकर राजेश खन्ना स्तब्ध रह गए थे. उन्होंने कहा था कि मौसमी कैसे बात करती है.


मौसमी चटर्जी की बात करें तो उन्होंने कच्चे धागे, उस पार, घर एक मंदिर,घायल, उधार की जिंदगी, मांग भरो सजना, दासी, अनुराग जैसी फिल्में की हैं.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: एलिस कौशिक ने श्रुतिका अर्जुन को बुलाया बेवकूफ, खुशियां बर्बाद करने की खाई कसम