Moushumi Chatterjee on Rajesh Khanna: दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने को-एक्टर्स राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन को लेकर कई बातें शेयर कीं. मौसमी ने बताया कि राजेश खन्ना को घमंड आ गया था. वहीं अमिताभ बच्चन भी सक्सेस पाने के बाद काफी बदल गए थे.
आनंद बाजार पत्रिका से बातचीत में मौसमी चटर्जी ने को-एक्टर्स के बारे में बातें बताईं. उन्होंने कहा- 'हमारे समय में एक हीरो थे जो बहुत घमंडी थे और वो राजेश खन्ना थे. और ठीक भी था. उन्होंने बहुत सारी हिट फिल्में दी थीं. कैसे सक्सेस उनके सिर पर नहीं चढ़ती? कैसे खुद को इससे दूर रखते?' बता दें कि मौसमी ने राजेश खन्ना के साथ कई फिल्में जैसे प्रेम बंधन और अनुराग में साथ काम किया है.
सेट पर अकेले बैठते थे अमिताभ बच्चन
इसके अलावा मौसमी ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात की. मौसमी ने अमिताभ के साथ फिल्म रोटी कपड़ा और मकान, हम कौन हैं जैसी फिल्मों में काम किया. मौसमी ने कहा, 'अमिताभ बच्चन ने बहुत स्ट्रगल किया है और कड़ी मेहनत के बाद वो बड़े स्टार बने. लेकिन मैं ये नहीं कहूंगी कि वो बड़े बेहतर के लिए बने. जब आपको बहुत कुछ मिलता है तो आप अलग तरीके से बिहेव करते हैं. आप दूसरों की मदद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते. उनके भाई अजिताभ सेट से अमिताभ बच्चन को लाने के लिए कार अरेंज करते थे. वो बहुत शांत व्यक्ति थे. अकेले बैठते थे. हेयरड्रेसर के साथ लंच करते थे.'
इन फिल्मों में दिखीं मौसमी चटर्जी
मौसमी चटर्जी के काम की बात करें तो 70 के दशक में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1967 में फिल्म बालिका बधू से डेब्यू किया था. उन्होंने अनुराग, रोटी कपड़ा और मकान, मंजिल, अंगूर, घर एक मंदिर जैसी कई हिट फिल्में दीं. उन्होंने शूजित सिरकार की पीकू में भी काम किया. 2015 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें- 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को पछाड़ Mismatched 3 बना नंबर वन शो, जानें ओटीटी पर किसे मिले कितने व्यूज