बी-टाउन की इस दिग्गज हसीना ने खोली इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार की पोल, जानिए राजेश खन्ना का बेहद दिलचस्प किस्सा
Moushumi Chatterjee Rajesh Khanna: एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने कपिल शर्मा शो पर इंडस्ट्री से जुड़े कई राज खोले थे. इस दौरान उन्होंने राजेश खन्ना को याद करते हुए उनका एक फनी किस्सा भी शेयर किया था.
Moushumi Chatterjee On The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) को हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) में देखा गया था. इस शो में एक्ट्रेस ने ना सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ के कई किस्से शेयर किए थे बल्कि इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार की पोल भी खोली थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार को लेकर भी एक चौंका देने वाली बात कही थी.
राजेश खन्ना को नहीं याद होते थे डायलॉग
दरअसल शो पर कपिल ने मौसमी चटर्जी से पुराने दौर की फिल्मों और शूटिंग के तरीकों को लेकर कई सवाल किए थे. कपिल ने उनसे ये भी पूछा था कि बॉलीवुड में ऐसा कौन था जो कई बार याद करने के बाद भी डायलॉग भूल जाते थे. जिसपर मौसमी ने कहा था कि, ऐसे तो कई सारे स्टार्स थे जो एक नहीं बल्कि कई बार डायलॉग याद करते थे. इस लिस्ट में राजेश खन्ना का भी नाम शामिल है. वो तो चाहे कितनी भी बार डायलॉग याद कर लेते थे लेकिन भूल ही जाते थे. उन्हें कुछ याद नहीं रहता था.
मौसमी ने कपिल शर्मा की कर दी थी बोलती बंद
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में मौसमी चटर्जी ने एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ शिरकत की थी. शो में उनका काफी चुलबुला अंदाज देखने को मिला था. इतना ही नहीं शो में एक्ट्रेस ने इतनी बातें की थी कि उन्होंने कपिल शर्मा तक की बोलती बंद कर दी थी. इसी दौरान एक्ट्रेस ने आज के हीरोज पर भी निशाना साधा था.
मौसमी चटर्जी ने कहा था कि, पहले के हीरो देखने में ही हीरो लगते थे, किसी को बताना नहीं पड़ता था कि ये हीरो है. लेकिन आज के वक्त में ऐसा नहीं होता. आज तो बाजू में ही हीरो खड़ा हो तो भी लोग पूछते है कि हीरो कौन है..
यह भी पढ़ें- Niharika Konidela Divorce: राम चरण की बहन निहारिका कोनिडेला ने लिया चैतन्य से तलाक का फैसला, आपसी सहमित से हुए अलग